साइट्रस पे होगी ‘पे यू’ का हिस्सा

ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदाता ‘पे यू’ ने प्रतिद्वंद्वी साइट्रस पे को 13 करोड़ डॉलर (करीब 870 करोड़) में खरीदा है. कंपनी दक्षिण अफ्रीका की नासर्पस ग्रुप की इकाई है.

प्रतीकात्मक चित्र

ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदाता ‘पे यू’ ने प्रतिद्वंद्वी साइट्रस पे को 13 करोड़ डॉलर (करीब 870 करोड़) में खरीदा है. कंपनी दक्षिण अफ्रीका की नासर्पस ग्रुप की इकाई है.

भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) के क्षेत्र में विलय-अधिग्रहण का यह सबसे बड़ा सौदा है. सौदे के तहत साइट्रस पे ‘पे यू’ की भारतीय परिचालन का हिस्सा होगी.

‘पे यू’ ने एक बयान में कहा कि इस सौदे से ‘पे यू इंडिया’ के ग्राहकों की संख्या 3 करोड़ से अधिक हो जाएगी. कंपनी ने 2016 में 4.2 अरब डॉलर मूल्य के 15 करोड़ लेन-देन का अनुमान है. सौदा 2016 की तीसरी तिमाही में पूरा होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha