130वीं रैंक? PM मोदी ने अधिकारियों से 'व्यापार सुगमता' रिपोर्ट का विश्‍लेषण करने को कहा

भारत में कारोबार करना अब भी काफी मुश्किल है. दुनिया के मानकों के मुताबिक, सवा सौ से ज़्यादा देशों में कारोबार करना भारत के मुक़ाबले आसान है. मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसे चमकीले नारों के बावजूद भारत में कारोबार के हालात अब भी बदतर हैं. वर्ल्ड बैंक की ताज़ा रिपोर्ट यही बताती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर

भारत में कारोबार करना अब भी काफी मुश्किल है. दुनिया के मानकों के मुताबिक, सवा सौ से ज़्यादा देशों में कारोबार करना भारत के मुक़ाबले आसान है.

मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसे चमकीले नारों के बावजूद भारत में कारोबार के हालात अब भी बदतर हैं. वर्ल्ड बैंक की ताज़ा रिपोर्ट यही बताती है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक...
 

  • कारोबार की आसानी के लिहाज से 190 देशों में भारत इस साल 130 वें नंबर पर है. पिछले साल 131वें पर था.
  • लेकिन कारोबार शुरू करना और मुश्किल हो गया है. यहां भारत चार पायदान नीचे गिरकर 155वें नंबर पर चला आया है.
  • कंस्ट्रक्शन परमिट के मामले में भारत एक पायदान नीचे आकर 184वें नंबर पर पहुंच गया है.
  • हालांकि कान्ट्रेक्ट इनफोर्स करने के मामले में भारत 6 पायदान ऊपर आकर 172वें नंबर पर पहुंचा है.