NDTV Profit Exclusive: Prestige-Marriott के बीच 6 होटल के लिए हो सकता है 4,250 करोड़ रुपये का करार

कुल मिलाकर ये 6 होटल में 801 कमरे होंगे. ये 6 होटल बेंगलुरु, गोवा, सक्लेशपुर में होंगे.

Source: Facebook/JWMarriott

प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स (Prestige Estate Projects) और मैरिएट Inc. (Marriott Inc.) के बीच 6 प्रॉपर्टी को लेकर करार हो सकता है. मामले से जुड़े दो लोगों के मुताबिक, कंपनियां दक्षिण एशिया में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए करार कर सकती है.

एग्रीमेंट के मुताबिक, मैरिएट अपने होटल चेन ब्रांड ऑटोग्राफ कलेक्शन के नाम से गोवा में होटल बनाएगी. ये कंपनी का दक्षिण एशिया में पहला होटल होगा.

ई-मेल के जवाब में प्रेस्टीज एस्टेट्स ने पुष्टि की और 6 प्रॉपर्टी का कुल वैल्यूएशन 4,250 करोड़ रुपये का बताया.

नाम न बताने की शर्त पर मामले से जुड़े लोगों ने बताया, कुल मिलाकर ये 6 होटल में 801 कमरे होंगे. ये 6 होटल बेंगलुरु, गोवा, सक्लेशपुर में होंगे.

मॉक्सी होटल्स (Moxy Hotels) वाले ब्रांड के अंदर 130 कमरों वाला होटल तैयार होगा. मॉक्सी होटल्स की टारगेट ऑडिएंस में लग्जरी लेकिन किफायती कमरे चुनने वाले लोग आते हैं. मैरिएट ने इसी जनवरी में देश में पहला मॉक्सी होटल खोला है.

प्रेस्टीज एस्टेट ने बताया कि इन होटल का निर्माण अगले 2-5 साल में पूरा होगा.

प्रेस्टीज ग्रुप गोवा में ट्रिब्यूट ब्रांड के अंदर होटल खोलेगा. JW मैरिएट कर्नाटक के सक्लेशपुर में और बेंगलुरु में 3 होटल खोलेगा.

प्रेस्टीज एस्टेट के तिमाही नतीजों की बात करें, तो कंपनी का Q3 में रेवेन्यू 22% YoY घटकर 1,796 करोड़ रुपये रहा था जबकि कंपनी का मुनाफा 2% YoY घटकर 269 करोड़ रुपये रहा था.

दिसंबर 2023 के अंत तक कंपनी का हॉस्पिटैलिटी कैपिटल एक्सपेंडिचर 1,699 करोड़ रुपये रहा था. इसमें आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए लगाए गए 883.1 करोड़ रुपये शामिल हैं. कंपनी के अभी 10 हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं जिनकी कुल क्षमता 1,489 कमरों की है.

कंपनी का अप्रैल से दिसंबर 2023 में कुल रेवेन्यू 5,713.1 करोड़ रुपये का था. जिन 6 नए होटल बनाने पर कंपनी काम कर रही है, उससे प्रेस्टीज के हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट को बूस्ट मिलेगा. इससे कंपनी के कुल रेवेन्यू का 10% जेनरेट होगा.

Also Read: होटल की पार्किंग में गाड़ी को हुआ नुकसान, तो कौन होगा जिम्मेदार? कोर्ट ने सुनाया फैसला

लेखक Smriti Chaudhary