रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने देश में बिना बिके फ्लैटों की बड़ी संख्या के मद्देनजर कहा कि प्रॉपर्टी की कीमतों में गिरावट आनी चाहिए।
राजन ने कहा कि रियल स्टेट के डेवलपर्स, जो कि अपने बिना बिके फ्लैटों के साथ बैठे हुए हैं, उन्हें कीमतें नीचे लानी चाहिए। यह इस क्षेत्र के लिए मददगार होगा। कीमतें सही होने से और अधिक लोगों को फ्लैट खरीदने के लिए तैयार किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा, मैं सोचता हूं कि हमें बाजार को स्पष्ट करने की जरूरत है। हमें अनबिके फ्लैटों के लिए समाधान निकालने की जरूरत है।
राजन ने कहा कि बैंकों को होम लोन की प्रक्रिया को और आसान बनाना चाहिए, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ब्याज दरें कम होने से पहले प्रॉपर्टी की कीमतें जरूर कम होनी चाहिए।
राजन ने कहा कि हम ऐसी स्थिति नहीं बनाना चाहते जहां कीमतें एक स्तर से ऊंची बनी रहे, लेकिन जरूरत के मुताबिक डिमांड न बढ़ सके।