अदाणी सोलर का नया कमाल, इस रैंकिंग में बनी सबसे ज्यादा विश्वसनीय PV मैन्युफैक्चरर

अदाणी सोलर के PV मॉड्यूल्स ने सफलतापूर्वक टेस्टिंग पूरी की है. इस तरह वो एकलौती भारतीय मैन्युफैक्चरर बन गई है जिसने लगातार 7 साल तक टॉप परफॉर्मर का स्टेटस बनाकर रखा है.

Source: Canva

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की सब्सिडियरी अदाणी सोलर को कीवा PVEL के PV मॉड्यूल रिलायबिलिटी स्कोरकार्ड में लगातार सातवें महीने टॉप परफॉमर के तौर पर चुना गया है. कीवा PVEL के प्रोडक्ट क्वालिफिकेशन प्रोग्राम में PV मॉड्यूल रिलायबिलिटी और क्वालिटी का आंकलन किया जाता है.

अदाणी सोलर के PV मॉड्यूल्स ने सफलतापूर्वक टेस्टिंग पूरी की है. इस तरह वो एकलौती भारतीय मैन्युफैक्चरर बन गई है जिसने लगातार सात साल तक टॉप परफॉर्मर का स्टेटस बनाकर रखा है.

सोलर PV मॉड्यूल में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

अदाणी सोलर के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अनील गुप्ता ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि कंपनी के भारत में बने सोलर PV मॉड्यूल में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, प्रीमियम कंपोनेंट्स और सुपीरियर डिजाइन का इस्तेमाल हुआ है.

गुप्ता ने कहा कि हम अपने शेयरधारकों का उनके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं. हमने इंडस्ट्री के उच्चतम स्टैंडर्ड्स और सबसे मजबूत क्वालिटी कंट्रोल को बनाकर रखा है. इससे सेक्टर में अदाणी सोलर को आगे बढ़ाया और अदाणी सोलर को अलग किया जा सकेगा.

Also Read: अदाणी एंटरप्राइजेज जुटाएगी 16,600 करोड़ रुपये, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी