मणिपाल के रंजन पाई ने Byju's की आकाश एजुकेशनल सर्विसेज में खरीदी 40% हिस्सेदारी- सूत्र

मामले से जुड़े जानकारों के मुताबिक पाई ने कंपनी के 40% शेयर 2,495 करोड़ (300 मिलियन) में खरीदे हैं. इस डील के लिए आकाश का वैल्यूएशन 750-800 मिलियन डॉलर माना गया है.

Photo: NDTV Profit

मणिपाल एजुकेशन और मेडिकल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पाई (Ranjan Pai) अब बायजूज की आकाश एजुकेशन सर्विसेज (Aakash Educational Services) के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए हैं.

मामले से जुड़े जानकारों के मुताबिक पाई ने कंपनी के 40% शेयर 2,495 करोड़ (300 मिलियन) में खरीदे हैं. इस डील के लिए आकाश का वैल्यूएशन 750-800 मिलियन डॉलर माना गया है. बता दें बायजूज ने आकाश को 1 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर खरीदा था.

डेट-इक्विटी कंवर्जन

सूत्रों ने बताया कि बायजूज की पेरेंट कंपनी थिंक & लर्न ने डेट के इक्विटी में कंवर्जन को मंजूरी दी. पाई ने ये कर्ज डेविडसन केम्पनेर से खरीदा और इसे इक्विटी में कंवर्ट कर लिया.

नवंबर में NDTV Profit ने बताया था कि पाई ने आकाश का 250 मिलियन डॉलर का कर्ज ले लिया है और आगे कंपनी में और भी ज्यादा निवेश के लिए बात कर रहे हैं, जिसके बदले उन्हें 25-30% की हिस्सेदारी मिलेगी.

नई हिस्सेदारी कैसी?

अब पाई की आकाश में 40% हिस्सेदारी है. जबकि बायजू रवींद्रन की हिस्सेदारी 15% रह गई है, वहीं बायजूज की पेरेंट कंपनी थिंक & लर्न के पास 26% हिस्सेदारी है. बाकी 18% हिस्सेदारी प्रोमोटर्स ब्लैकस्टोन और फाउंडिंग फैमिली चौधरी के पास है.

बायजूज ने 2021 में 8,000 करोड़ रुपये में आकाश को कैश और स्टॉक डील में खरीदा था. 70% डील कैश में हुई थी, आकाश शेयरहोल्डर्स और ब्लैकस्टोन को पैसा मिला था. जबकि 30% इक्विटी-स्वैप डील थी.

बता दें बायजूज द्वारा अधिग्रहण की गई कंपनियों में जो कुछ बढ़िया प्रदर्शन करने वाली कंपनियां हैं, उनमें आकाश भी शामिल है. आकाश लगातार मुनाफा कमा रही है. FY22 में इसका टैक्स के बाद मुनाफा बढ़कर 79.5 करोड़ रुपये हो गया था. जबकि FY21 में ये आंकड़ा 43.6 करोड़ रुपये था.

बता दें मणिपाल चीफ पाई ने हाल में अपने स्टार्टअप पोर्टफोलियो में इजाफा किया है. उन्होंने FirstCry, PharmEasy और ऑनलाइन ज्वेलरी रिटेलर ब्लूस्टोन में निवेश किया है.

Also Read: फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए अपनी पेशकश बढ़ाता जा रहा है मणिपाल हेल्थ