रतन टाटा (Ratan Tata) ने अपस्टॉक्स (upstox) में 5% हिस्सेदारी बेच दी है. रतन टाटा को इस इन्वेस्टमेंट पर 10 गुना रिटर्न मिला है. बता दें, रतन टाटा ने 2016 में कंपनी में 1.33% हिस्सेदारी खरीदी थी. इस हिस्सेदारी में से उन्होंने सिर्फ 5% ही बेचा है और अब भी उन्होंने अपना 95% निवेश बनाए रखा है. अपस्टॉक्स का वैल्यूएशन अब 3.5 बिलियन डॉलर है.
रतन टाटा ने अपनी हिस्सेदारी में से 5% हिस्सा बेची
कंपनी में 1.33% हिस्सेदारी खरीदी थी, अपने 5% शेयर बेचे
अपस्टॉक्स के बायबैक में रतन टाटा को 10 गुना रिटर्न
रतन टाटा ने सिर्फ अपना 5% हिस्सा बेचा, 95% हिस्सा बरकरार
23,000% का शानदार रिटर्न
रतन टाटा को 2016 में किए गए निवेश पर 23,000% का शानदार रिटर्न मिला है, जो कि पिछले दौर के 3.5 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर बेस्ड है.
स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी अपस्टॉक्स ने FY23 में 1,000 करोड़ रुपये की आय और 25 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
अपस्टॉक्स की को-फाउंडर कविता सुब्रमण्यन ने कहा कि भारत में एक सम्मानित और प्रतिष्ठित व्यक्ति रतन टाटा हमारी यात्रा का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. हमारा मिशन हमारे सभी निवेशकों को मजबूत रिटर्न देना है और हमें ये कहते हुए गर्व हो रहा है कि आज हम टाटा के निवेश का कुछ हिस्सा वापस करने में सक्षम हैं.