नए आरबीआई गवर्नर के नाम पर आज अहम चर्चा, अरविंद पनगढ़िया का नाम लिस्ट में नहीं : सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली मंगलवार यानी आज रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के नामों पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक सूत्रों ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि नीति आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया अगले आरबीआई गवर्नर होंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अगले गवर्नर पर फैसला जल्द (प्रतीकात्मक तस्वीर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली मंगलवार यानी आज रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के नामों पर चर्चा करेंगे। इस सूची में सुबीर गोकर्ण, राकेश मोहन और अरविंद सुब्रह्मण्यन का नाम लिया जा रहा है लेकिन एक अन्य नाम जिसे लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं वह अरविंद पनगढ़िया। हालांकि हमारे सूत्रों के मुताबिक सूत्रों ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि नीति आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया अगले आरबीआई गवर्नर होंगे।

कौन हैं अरविंद पनगढ़िया?
अरविंद पनगढ़िया जी20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रमुख वार्ताकार हैं और वह कोलंबिया विश्वविद्यालय में भारतीय राजनीतिक अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रह चुके हैं। वह विश्व बैंक, आईएमएफ और अंकटाड में भी काम कर चुके हैं।
 


कौन हैं सुबीर गोकर्ण?
सुबीर गोकर्ण फिलहाल अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक हैं। वह आरबीआई के डिप्टी गवर्नर भी रह चुके हैं। अरविंद सुब्रह्मण्यन सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं। सरकार इस पद पर किसी नौकरशाह के बजाय अर्थशास्त्री को ही नियुक्त करना चाहती है।

कौन हैं राकेश मोहन?
IMF के एग़्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं
OMFIF के एडवाज़री बोर्ड के सदस्य

कौन हैं अरविंद सुब्रह्मण्यन?
यदि अरविंद सुब्रह्मण्यन को नया आरबीआई गवर्नर बनाया जाता है, तो यह बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के लिए कड़ा संदेश होगा, जिन्होंने हाल ही में अरविंद पर कई सवाल उठाए थे।

राजन का कार्यकाल 4 सितंबर को हो रहा समाप्त...
मौजूदा आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल 4 सितंबर को खत्म हो रहा है और उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह बतौर गवर्नर दूसरा कार्यकाल नहीं लेना चाहते हैं।

(न्यूज एजेंसी भाषा से भी इनपुट)

लेखक Akhilesh Sharma