एडलवाइस ग्रुप को बड़ी राहत, RBI ने एडलवाइस की कंपनियों से प्रतिबंध हटाए

मई में RBI ने ECL फाइनेंस को होलसेल कर्ज का एक्सपोजर लेने से रोका था, साथ ही एडलवाइस ARC को नए NPA खरीदने से प्रतिबंधित किया था.

Source: Reuters/Canva

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एडलवाइस समूह को बड़ी राहत दी है. बैंकिंग रेगुलेटर ने ग्रुप की दो कंपनियों से प्रतिबंध हटा दिया है. RBI) ने ECL फाइनेंस और एडलवाइस ARC पर लगे व्यापारिक प्रतिबंध हटाए गए हैं. एडलवाइस समूह की कंपनियों ने RBI की चिंताओं को दूर किया है, साथ ही रेगुलेटरी कंप्लायंस को मानने का भरोसा दिया है.

बता दें, मई में RBI ने ECL फाइनेंस को होलसेल कर्ज का एक्सपोजर लेने से रोका था, साथ ही एडलवाइस ARC को नए NPA खरीदने से प्रतिबंधित किया था.

बैंक रेगुलेटर RBI ने एडेलवाइस एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी और ECL फाइनेंस पर एक्शन लिया था. RBI ने एडलवाइस ARC को स्ट्रेस्ड एसेट्स के अधिग्रहण पर रोक लगा दी थी और ECL फाइनेंस पर होलसेल एक्सपोजर से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी थी.

Also Read: RBI की सख्ती जारी, अब Edelweiss ARC को स्ट्रेस्ड एसेट्स के अधिग्रहण से तत्काल प्रभाव से रोका

भारतीय रिजर्व बैंक ने ECL फाइनेंस लिमिटेड (ECL) और एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (EARCL) पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया था. बता दें कि दोनों एडलवाइस समूह का हिस्सा थी.

एडलवाइस ग्रुप के चेयरमैन ने RBI का आभार जताया

प्रतिबंध हटाने के लिए एडलवाइस ग्रुप के चेयरमैन ने RBI का आभार जताया है उन्होंने कहा है कि ऐसे उदाहरण हमेशा खुद को मजबूत बनाने का अवसर देते हैं. मैं दोनों कंपनियों के मैनेजमेंट और बोर्डों का बहुत आभारी हूं. उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि हर कोई सिस्टम और प्रक्रियाओं का मजबूती से पालन करने पर सकारात्मक रूप से काम करे. इस मामले के समाधान में हमारी मदद और सक्रिय मार्गदर्शन करने के लिए RBI का भी आभारी हूं.

Also Read: Edelweiss MF ने जारी किए स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे; मिड कैप फंड में 2 दिन में हो सकता है 50% पोर्टफोलियो लिक्विडेट