कोटक महिंद्रा बैंक को बड़ी राहत, RBI ने क्रेडिट कार्ड जारी पर लगी रोक हटाई

बैंक अब नए ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है. बैंक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने साथ नए ग्राहकों को जोड़ सकता है.

Source: NDTV Profit Hindi

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को बड़ी राहत मिली है. RBI ने क्रेडिट कार्ड जारी पर लगी रोक हटाई है. बैंक अब नए ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है. इसके साथ बैंक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने साथ ग्राहकों को जोड़ सकता है.

बता दें, RBI ने अप्रैल 2024 को बैंक पर प्रतिबंध लगाए थे. ऐप पर (डिजिटल) नए ग्राहक जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा था. दरअसल बैंक के IT सिस्टम में RBI को खामियां मिली थीं. इस पर बैंक से सुधार कर जवाब भी मांगा गया था, जो RBI को संतोषजनक नहीं लगा. RBI ने ये कार्रवाई 2022 और 2023 की IT जांच के बाद की थी. दरअसल IT नियमों में ढील के चलते RBI ने ये कार्रवाई की है.

कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड बिजनेस, कुल बिजनेस का करीब 3.8% है. बैंक के पास देश के कुल क्रेडिट कार्ड मार्केट में करीब 4% की हिस्सेदारी है. बता दें 2003 में कोटक महिंद्रा फाइनेंस को बैंकिंग लाइसेंस मिला था. ये बैंक में तब्दील होने वाली पहली NBFC थी. इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक अस्तित्व में आया था.

Also Read: कोटक महिंद्रा बैंक पर RBI का बड़ा एक्शन, ऑनलाइन ग्राहक जोड़ने, क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगाई रोक