H1 FY25 में लिस्टेड REITs ने निवेशकों को कराई ₹2,754 करोड़ की आमदनी; सालाना आधार पर 14% की ग्रोथ

भारत में चार पब्लिक लिस्टेड रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT); ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट, एम्बेसी ऑफिस पार्क REIT, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क REIT और नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट मौजूद हैं.

(Source: Canva)

4 लिस्टेड रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) ने FY25 के पहले 6 महीनों में निवेशकों को 2,754 करोड़ रुपये की आमदनी कराई है. ये एक साल की तुलना में 14% (YoY) का इजाफा है.

भारत में चार पब्लिक लिस्टेड रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) हैं, इनमें ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट, एम्बेसी ऑफिस पार्क REIT, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क REIT और नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट शामिल हैं.

इंडियन REIT एसोसिएशन (IRA) ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'चार लिस्टेड रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट्स (REITs) ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान अपने यूनिट होल्डर्स को कुल 2,754 करोड़ रुपये दिए हैं. ये पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में वितरित 2,417 करोड़ रुपये से लगभग 14% की ग्रोथ दर्शाता है.'

तिमाही बंटवारा

  • इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान, इन चार REITs ने 2,55,000 से अधिक यूनिट होल्डर्स को 1,383 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी कराई.

  • वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन चार REIT ने मिलकर 2,45,000 यूनिट होल्डर्स को 1,371 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी कराई थी.

भारतीय REIT बाजार अब 1,52,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का मैनेजमेंट करता है. लगभग 5 साल पहले अपनी स्थापना के बाद से REITs यूनिट होल्डर्स को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी करवा चुके हैं. ये REITs पूरे भारत में 125 मिलियन वर्ग फुट से अधिक के प्रीमियम और रिटेल स्पेस को अपने पोर्टफोलियो के तहत कवर करते हैं.

SEBI और वित्त मंत्रालय के मार्गदर्शन में स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन 'इंडियन REITs एसोसिएशन (IRA)', अपने चार संस्थापक सदस्यों; ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट, एम्बेसी ऑफिस पार्क REIT, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क REIT और नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट से मिलकर बना है.

Also Read: खुल गया नेक्सस सेलेक्ट REIT का IPO, मैनेजमेंट से जानें क्या है कंपनी का फ्यूचर प्लान