Reliance AGM 2024 Live Updates: बोर्ड बोनस इश्यू पर करेगा विचार, मुकेश अंबानी का ऐलान

गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग को संबोधित कर रहे हैं.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

RIL AGM TOP 10 HIGHLIGHTS

  • 5 सितंबर, 2024 को 1:1 बोनस इश्यू को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा

  • जामनगर में गीगा मन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा, 75000 करोड़ रुपये का निवेश

  • इस साल के अंत तक सोलर फोटो वोल्टेक (PV) मॉड्यूल का उत्पादन शुरू होगा

  • हजीरा में भारत का पहला विश्व स्तरीय इंटीग्रेटेड कार्बन फाइबर प्लांट बन रहा है

  • देश के पश्चिमी तट पर ऑटोमेटेड, मल्टी-GW इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण सुविधा बना रहे

  • रिलायंस का न्यू एनर्जी बिजनेस अगले 5-7 साल में मुनाफे वाला और बड़ा होगा

  • जियो AI क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान, 100 GB तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज

  • बड़े स्कीन के टीवी के लिए जियो TV OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) लॉन्च किया जाएगा

  • जियो फोन कॉल AI: वॉयस रिकॉर्डिंग, स्टोर, ट्रांसलेट और ट्रांसक्राइब कर सकता है

  • तेजी से AI को अपनाने के लिए जियो ब्रेन का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है

RIL AGM 2024: न्यू एनर्जी बिजनेस

  • 2025 तक 55 कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट में निवेश करना, 30,000 से अधिक रोजगार पैदा करना

  • जामनगर में दुनिया के सबसे बड़ा बायो-एनर्जी डीप-टेक R&D सेंटर बनाना

RIL AGM 2024: जामनगर में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे

  • जामनगर में 75,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

  • मल्टी-गीगावाट इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने पर काम जारी

RIL AGM 2024: इस साल के अंत में सोलर PV मॉड्यूल उत्पादन शुरू करेंगे

  • बायोएनेर्जी में निवेश का विस्तार करना जारी रखेंगे

  • 2025 तक कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाना

  • दुनिया के सबसे बड़े बायोएनेर्जी डीप टेक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना करना

  • सोलर PV मॉड्यूल उत्पादन साल के अंत तक शुरू करना

RIL AGM 2024: KG बेसिन का प्रोडक्शन इस साल पीक पर पहुंचा

  • ये सुनिश्चित करेंगे कि रिलायंस भारत के लिए एक रिन्यूएबल एनर्जी भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहे.

  • अंडर ग्राउंड कोल गैसीफिकेशन, नेचुरल हाइड्रोजन और हीलियम सहित लो-कार्बन एनर्जी समाधान विकसित करने के लिए E&P एक्स्पर्टीज का लाभ उठाएगा.

RIL AGM 2024: रिटेल पर फोकस

  • अगले 3-4 साल में रिटेल कारोबार को दोगुना करने की योजना

  • लग्जरी ज्वेलरी बिजनेस में उतरेगी

  • चीन के फैशन ब्रैंड 'शीन' के प्रोडक्ट भारत में लॉन्च करेंगे

RIL AGM 2024: जियो के नए प्रोडक्ट

  • जियो AI क्लाउड इस दिवाली को लॉन्च करेंगे

  • जियो के यूजर को 100 GB का स्टोरेज मिलेगा, फोटो वगैरह स्टोर करने में सुविधा होगी

  • बड़े स्कीन के टीवी के लिए जियो TV OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) लॉन्च करेंगे

  • जियो ब्रेन के विकास पर काम जारी, इससे बिजनेस के बारे में अनुमान लगाने में मदद मिलेगी

  • Jio फोन कॉल AI: वॉयस रिकॉर्डिंग को रिकॉर्ड, स्टोर, ट्रांसलेट और ट्रांसक्राइब कर सकता है

RIL AGM 2024

  • जियो फाइनेंस शेयरहोल्डर के लिए और वैल्यू क्रिएट करेगी

  • AI पर काम कर रहे हैं, इससे प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी

1:1 का बोनस इश्यू लाएगी कंपनी

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी अगली बोर्ड बैठक में बोनस इश्यू पर विचार करेगी.

  • मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी 5 सितंबर को 1:1 बोनस इश्यू पर विचार करेगी.

रिलायंस ग्रुप के कारोबारों से इकोनॉमी को मदद: मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा,

  • सभी कारोबार भारत की इकोनॉमी में मदद कर रहे हैं

  • 4 लाख करोड़ रुपये का सालाना रेवेन्यू पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी

  • RIL टेक्नोलॉजी की नेट प्रॉड्यूसर बनी