रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर भारी बिकवाली के बीच सोमवार को 10 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं. ये तब हुआ जब इसके बोनस शेयरों का कारोबार शुरू हुआ. दिवाली विशेष वार्षिक ट्रेडिंग सेशन में शुक्रवार को आवंटित बोनस शेयरों का कारोबार शुरू हुआ था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 29 अक्टूबर को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले कुल 676.62 करोड़ बोनस शेयर आवंटित किए थे. कंपनी ने अगस्त में अपनी वार्षिक बैठक में 1:1 में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज NSE निफ्टी-50 में सबसे बड़ी कंपनी है. ये शेयर अपने वेटेज के आधार पर बेंचमार्क में दूसरे स्थान पर है. इसका वेटेज 8.50% है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 4.00% गिरकर 1,285.10 रुपये पर आ गई, जो 8 जनवरी के बाद का सबसे निचला स्तर है.
शेयर ने नुकसान की भरपाई की और दोपहर 3:20 बजे तक 2.85% की गिरावट के साथ 1,299.00 रुपये पर कारोबार किया, जबकि NSE निफ्टी 50 इंडेक्स में 1.25% की गिरावट आई है. शेयर का 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,608.80 रुपये/ शेयर है, जो इसने 8 जुलाई को छुआ था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आखिरी बार 10 नवंबर, 2023 को 1,149.03 रुपये/ शेयर के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था. शेयर ने 12 महीनों में 10.86% और साल-दर-साल आधार पर 0.12% की बढ़त हासिल की है.
दिन में अब तक कुल कारोबार की वॉल्यूम 30-दिन के औसत से 1.4 गुना अधिक रही है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 27.47 पर था, जिसका मतलब था कि शेयर ओवरसोल्ड हैं.
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 38 विश्लेषकों में से 31 ने 'Buy' रेटिंग दी, 4 ने 'होल्ड' की सलाह दी और 3 ने 'Sell' की सलाह दी है.