रिलायंस पावर का मुनाफा दिसंबर 2012 में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 30 फीसदी बढ़कर 266 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 204 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
रिलायंस पावर ने कहा, तीसरी तिमाही कंपनी के लिए बेहतरीन रही। रिलायंस पावर के मुख्य कार्यकारी जेपी चलसानी ने कंपनी की विज्ञप्ति में कहा, इस तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 30.39 फीसदी बढ़ा। साथ ही रोजा बिजली संयंत्र से कंपनी ने रिकॉर्ड 1,200 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया। उन्होंने कहा कि सासन अल्ट्रो मेगा पॉवर प्रोजेक्ट के लिए तैयारी से पहले की गतिविधियां जारी हैं और परियोजना के चालू तिमाही के दौरान तैयार होने की उम्मीद है।
सितंबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय दोगुना से भी अधिक बढ़कर 1,586 करोड़ रुपये रही। हालांकि, पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी की आय 674 करोड़ रुपये रही थी।