अप्रैल में 'बुलेट' की रफ्तार से 42 फीसदी बढ़ी रॉयल एनफील्ड की बिक्री

आयशर मोटर्स समूह की दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री में अप्रैल में 42 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई और उसने रिकॉर्ड 48,197 मोटरबाइक बेचीं।

रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल हिमालयन

आयशर मोटर्स समूह की दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री में अप्रैल में 42 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई और उसने रिकॉर्ड 48,197 मोटरबाइक बेचीं।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि पिछले साल उसने अप्रैल माह में 33,918 वाहन बेचे थे। अप्रैल 2016 में घरेलू बिक्री 42 प्रतिशत बढ़ी और कंपनी ने 47,037 वाहन बेचे जबकि, पिछले साल इसी माह में घरेलू स्तर पर कंपनी ने 33,118 वाहन बेचे थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Reported by Bhasha