रुपया आज लगातार पांचवें सत्र में अपनी बढ़त बरकरार रखी और शुरुआती कारोबार में भारतीय मुद्रा अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 16 पैसे की तेजी के साथ 63.68 के स्तर पर आ गया।
सीरिया पर अमेरिका की सैन्य कार्रवाई की आशंका कम होने के कारण वैश्विक स्तर पर तेल की कीमत में कमी के मद्देनजर रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 140 पैसे की तेजी के साथ 63.84 के स्तर पर बंद हुआ था।
कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा भारत के व्यापार घाटे में कमी, निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली और अन्य विदेशी मुद्रा के मुकाबले डॉलर में कमजोरी के कारण रुपये में तेजी बरकरार रही।