RVNL की नई फैक्ट्री महाराष्ट्र में शुरू, बनाएगी 1,920 वंदे भारत स्लीपर कोच

कंपनी ने X पर ऐलान किया कि इस फैक्ट्री में 1,920 वंदे भारत स्लीपर कोच बनेंगे और 35 साल के लिए उनका रखरखाव किया जाएगा.

Source: RVNL/ X

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने महाराष्ट्र के लातूर में मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री को शुरू कर दिया है. कंपनी ने X पर ऐलान किया कि इस फैक्ट्री में 1,920 वंदे भारत स्लीपर (Vande Bharat Sleeper) कोच बनेंगे और 35 साल के लिए उनका रखरखाव किया जाएगा.

रेल विकास निगम, रेल मंत्रालय के तहत आने वाली नवरत्न CPSE है. कंपनी ने ये भी कहा कि प्रोजेक्ट से क्षेत्र में रोजगार और स्किल डेवलपमेंट बढ़ेगा.

महाराष्ट्र के लातूर में फैक्ट्री को किया कमीशन

RVNL ने X पर लिखा कि भारतीय रेलवे के लिए रोमांचक समय. महाराष्ट्र के लातूर में मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री को शुरू कर दिया गया है. ये उपलब्धि RVNL के भारतीय रेल नेटवर्क को आधुनिक बनाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है. 1,920 वंदे भारत स्लीपर कोच की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी और उनका 35 साल के लिए रखरखाव किया जाएगा.

कंपनी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से रोजगार, स्किल डेवलपमेंट और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. Kinet और RVNL टीमों को उनके बेहतरीन काम के लिए बधाई.

कंपनी ने जीते बड़े ऑर्डर

30 अगस्त को कंपनी ने साउथ ईस्टर्न रेलवे से 202.87 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स जीते थे. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ये ऑर्डर्स 132 किलोवोल्ट ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शन पोस्ट और सबसेक्शन पोस्ट के लिए थे. ये साउथ ईस्टर्न रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में आता है.

RVNL के शेयर गुरुवार को 1.67% की गिरावट के साथ 582.70 रुपये/ शेयर पर बंद हुए.

Also Read: RVNL के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, दिल्ली मेट्रो से करार से मिली रफ्तार