भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से बढ़ सकता है क्रेडिट जोखिम: S&P

S&P ने भारत और पाकिस्तान को पॉजिटिव आउटलुक के साथ ‘BBC-’ और ‘CCC+’ (स्टेबल) रेटिंग दे रखी है.

Source : PTI

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से दोनों देशों के लिए लोन जोखिम भी बढ़ेगा. S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने बृहस्पतिवार को ये बात कही है.

S&P ने भारत और पाकिस्तान को पॉजिटिव आउटलुक के साथ ‘BBC-’ और ‘CCC+’ (स्टेबल) रेटिंग दे रखी है.

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि वर्तमान परिदृस्य में तत्काल कोई प्रभाव नहीं दिखता है. अगले दो से तीन सप्ताह तक तनाव के हाई लेवल पर बने रहने की आशंका है और दोनों पक्षों की ओर से महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई की जा सकती है.

Also Read: S&P ग्लोबल, मूडीज और CLSA जैसी ग्लोबल एजेंसीज को भारत की ग्रोथ पर भरोसा

S&P ने कहा है कि आकस्मिक झड़पों या गलत अनुमानों की संभावना एक प्रमुख चिंता का विषय है. S&P ने चेतावनी दी है कि ऐसी घटनाएं अनजाने में संघर्ष को बढ़ा सकती हैं, जिससे दोनों देशों के लिए लोन की स्थिति काफी खराब हो सकती है. बुलेटिन में कहा गया है कि लंबे समय तक या संघर्ष से लोन समर्थन पर दबाव बढ़ेगा.

S&P ने कहा कि उसका अनुमान है कि भारत मजबूत आर्थिक ग्रोथ बनाए रखेगा जिससे क्रमिक राजकोषीय सुधार जारी रह सके. पाकिस्तान सरकार भी अपनी अर्थव्यवस्था की बहाली और राजकोषीय स्थिरता का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित रखेगी. भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के पास मौजूदा तनाव को लंबे समय तक जारी रखने का कोई आधार नजर नहीं आता.

S&P ने इस बात पर जोर दिया है कि दोनों देशों में से किसी के पास संघर्ष को लंबा खींचने का कोई फायदा नहीं है. पाकिस्तान के लिए, निरंतर सैन्य कार्रवाई बाहरी और राजकोषीय मोर्चों पर प्रगति को पटरी से उतार देगी, जिससे आर्थिक सुधार कमजोर पड़ जाएगा. भारत के लिए, लंबे समय तक तनाव विदेशी निवेश को रोक सकता है. ऐसे समय में जब वैश्विक व्यवसाय अस्थिर आर्थिक माहौल में सप्लाई चेन का पुनर्मूल्यांकन कर रहे हैं.