Samsung Labor Strike: सरकार की मध्यस्थता के बाद सैमसंग प्लांट के कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ली

तमिलनाडु सरकार ने बताया है कि सरकार ने संबंधित पक्षों के साथ बैठकें कीं, जिसके बाद सैमसंग मैनेजमेंट ने कर्मचारियों के हित में कई कल्याणकारी उपायों की घोषणा की.

प्रतीकात्मक फोटो

सैमसंग के चेन्नई प्लांट के कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. कर्मचारियों का प्रबंधन के साथ समझौता हो गया है. तमिलनाडु सरकार ने हड़ताल वापस लेने की जानकारी दी है. बता दें 37 दिन से प्लांट के कर्मचारी हड़ताल पर थे.

राज्य सरकार ने कहा कि उसने संबंधित पक्षों के साथ बैठकें कीं, जिसके बाद सैमसंग मैनेजमेंट ने कर्मचारियों के हित में कई कल्याणकारी उपायों की घोषणा की. कर्मचारियों ने भी तुरंत काम पर लौटने की बात कही है.

Also Read: EV फैक्ट्री पर Tesla और भारत सरकार में डील फाइनल होने के करीब; गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के नाम पर चर्चा

समझौता में ये फैसला भी हुआ है कि काम पर लौटने के बाद मैनेजमेंट हड़ताल में भाग लेने के लिए श्रमिकों को प्रताड़ित नहीं करेगा. साथ ही श्रमिक, मैनेजमेंट के साथ पूरा सहयोग करेंगे.

सैमसंग इंडिया श्रीपेरंबुदूर में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ऑपरेट करती है. यहां कंपनी फ्रिज, एयर कंडीशनर और TV सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन करती है.

क्यों कर्मचारी कर रहे थे हड़ताल

फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी 9 सितंबर से ही फैक्ट्री के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे वेतन बढ़ाने, काम के घंटे कम करने और प्लांट में यूनियन (सैमसंग वर्कर्स यूनियन) को मान्यता देने की मांग कर रहे हैं.

37 दिनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच कोई समाधान नहीं निकल पाया, जिसके बाद सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई.