YES बैंक से बाहर होंगे SBI, फेडरल बैंक, जापान की सुमितोमो मित्सुई को बेचेंगे हिस्सेदारी; ₹8,890 करोड़ में होगी डील

बोर्ड ने शुक्रवार को 21.5 रुपये/ शेयर के भाव पर 413 करोड़ शेयर बेचने की योजना को मंजूरी दे दी.

Source : Official Website

YES बैंक को नया निवेशक मिलने वाला है. SBI और फेडरल बैंक, YES बैंक से बाहर होंगे और जापान की सुमितोमो मित्सुई इन बैंकों से YES बैंक की हिस्सेदारी खरीदेगी. SBI, यस बैंक की 13.19% हिस्सेदारी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प को बेची जाएगी. SBI 8,890 करोड़ रुपये में यस बैंक की हिस्सेदारी जापान की सुमितोमो मित्सुई को बेचेगा. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ये डील 21.5 रुपये/ शेयर की दर से होगी.

किसी निजी बैंक में 10% तक की हिस्सेदारी के लिए रेगुलेटर्स की मंजूरी जरूरी होती है. यस बैंक की हिस्सेदारी बेचने की चर्चा बीच-बीच में होती रहती है. मगर लगता है कि अब डील हो जाएगी. SBI ने मार्च 2020 में गंभीर वित्तीय तनाव से गुजरने पर लेंडर्स को बचाने के लिए यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदी थी. शुरुआत में SBI के पास मूल रूप से 40% हिस्सेदारी थी, लेकिन बाद में आए FPO के चलते इसकी हिस्सेदारी गिरकर लगभग 24% पर आ गई है.

बोर्ड ने शुक्रवार को 21.5 रुपये/ शेयर के भाव पर 413 करोड़ शेयर बेचने की योजना को मंजूरी दे दी. ये डील 12 महीने में पूरी की जाएगी. बता दें कि इस बिक्री को पूरा करने के लिए RBI की मंजूरी जरूरी है.

उधर फेडरल बैंक ने भी यस बैंक के 16.6 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प के साथ समझौता किया है. फेडरल बैंक भी SMBC को 21.5 रुपये/ शेयर की दर से 16.6 करोड़ शेयर बेचेगा.

Also Read: SBI ने जियो पेमेंट्स बैंक में बेची पूरी हिस्सेदारी, जियो फाइनेंशियल की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बनेगा पेमेंट्स बैंक

SMFG इंडिया क्रेडिट (जिसे पहले फुलर्टन इंडिया के नाम से जाना जाता था), इंडिया बेस्ड गैर-बैंक वित्त कंपनी है, जिसमें जापानी निवेशक की मेज्योरिटी हिस्सेदारी है.

31 दिसंबर तक, SMFG इंडिया क्रेडिट के पास 53,100 करोड़ रुपये की मैनेजमेंट के तहत संपत्ति थी. इसका कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 23.9% और नॉन-परफार्मिंग एसेट रेश्यो 1.4% था.

YES बैंक ने 2.46 लाख करोड़ रुपये के टोटल एडवांस और 2.84 लाख करोड़ रुपये की जमा राशि की सूचना दी है,