सेंसेक्स 99 अंकों की तेजी के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 98.84 अंकों की तेजी के साथ 28,008.90 पर और निफ्टी 20.65 अंकों की तेजी के साथ 8,383.30 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 98.84 अंकों की तेजी के साथ 28,008.90 पर और निफ्टी 20.65 अंकों की तेजी के साथ 8,383.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 48.58 अंकों की तेजी के साथ 27,958.64 पर खुला और 98.84 अंकों या 0.35 फीसदी तेजी के साथ 28,008.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,126.48 के ऊपरी और 27,958.64 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.25 अंकों की तेजी के साथ 8,378.90 पर खुला और 20.65 अंकों 0.25 फीसदी तेजी के साथ 8,383.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,415.05 के ऊपरी और 8,370.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 47.62 अंकों की तेजी के साथ 10,133.27 पर और स्मॉलकैप 22.40 अंकों की तेजी के साथ 11,184.35 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों वाहन (1.18 फीसदी), बैंकिंग (1.12 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.96 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.55 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बिजली (1.37 फीसदी), धातु (0.90 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.53 फीसदी), तेल एवं गैस (0.53 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.47 फीसदी)।

लेखक NDTV Profit Desk