घरेलू शेयर बाजारों के जोरदार कारोबार का बिगुल फूंकने के बाद सेंसेक्स रेड जोन में कारोबार करता देखा जा रहा. मामूली गिरावट के साथ सेंसेक्स 29912 के स्तर पर है जबकि निफ्टी अभी भी ग्रीन जोन में है यानी मामूली तेजी के साथ 9307 के स्तर पर देखा जा रहा है.
रियल एस्टेट के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर बीएसई मिडकैप 14811 के स्तर पर देखा जा रहा है. इसमें 6.66 फीसदी की तेजी है.
दोपहर 12 बजे तक का सेशन
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजारों में झूमकर कारोबार हो रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 100 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 30000 के पार देखा गया. जबकि, निफ्टी 36 अंक तेजी के साथ 9340 के स्तर पर देखा गया. मारुति सुजुकी के बिक्री के आंकड़ों के बाद इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
सोमवार को महाराष्ट्र दिवस होने के चलते शेयर बाजार बंद थे. करीब 134 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स ने 30000 से अधिक का स्तर पार किया और निफ्टी 38 अंक तेजी के साथ 9,341.85 पर भी पहुंच गया. शेयर बाजारों में इस साल एक के बाद एक रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है. भारतीय बाजार दुनिया के बेस्ट परफॉर्मिंग बाजारों में से एक बन पड़े हैं.
इस साल सेंसेक्स करीब 13 फीसदी तक उछला है. इसके पीछे न सिर्फ घरेलू बल्कि वैश्विक बाजारों और घटनाक्रमों के असर भी रहे. विदेशी निवेशकों ने इस साल घरेलू इक्विटी बाजार में 40,000 करोड़ (नेट) रकम डाली है.
कंपनियों के चौथी तिमाही परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने के बाद बाजार उत्साहित रहे. टिकाऊ उपभोक्ता सामान, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, धातु, आटो, बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के समूह सूचकांक सभी सकारात्मक दायरे में रहे. इनमें 0.96 प्रतिशत तक की मजबूती रही. शेयर ब्रोकरों के अनुसार कंपनियों के उत्साहवर्धक परिणाम आने और अप्रैल माह के दौरान वाहन बिक्री के बेहतर आंकड़ों से कारोबारी धारणा बेहतर रही. दूसरी तरफ एशियाई बाजारों से मिला जुला रुख देखने को मिला. कारोबार की शुरुआत में आज मारति सुजूकी, हीरो मोटो कॉर्प, ओएनजीसी, बजाज आटो, एचडीएफसी लिमिटेड, एशियन पेंट, टीसीएस, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स, आईटीसी लिमिटेड, इंफोसिस और विप्रो के शेयरों में तेजी देखने को मिली.
एशियाई बाजारों का हाल...
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.70 प्रतिशत ऊंचा रहा. हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती दौर में 0.27 प्रतिशत ऊंचा रहा. शंघाई कंपोजिट सूचकांक हालांकि, 0.32 प्रतिशत नीचे रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 0.13 प्रतिशत नीचे रहा. (न्यूज एजेंसी भाषा से भी इनपुट)