शेयर बाजार में लगातार छठे दिन भी तेजी जारी, सेंसेक्स 103 अंक चढ़ा

बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बुधवार को लगातार छठे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 102.97 अंक की बढ़त के साथ एक बार फिर 27,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बुधवार को लगातार छठे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 102.97 अंक की बढ़त के साथ एक बार फिर 27,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में सुधार के बीच ऊर्जा व खनन कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में बढ़त दर्ज हुई। इसके अलावा रुपये में मजबूती तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से सेंसेक्स 27,035.85 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका में तेल के 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचने के बीच खनन व ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा। इससे पहले यह स्तर जुलाई में देखा गया था।

सेंसेक्स की कंपनियों में हिंडाल्को में सबसे ज्यादा 9.64 प्रतिशत की बढ़त रही। वेदांता, टाटा स्टील और ओएनजीसी में 5.83 प्रतिशत तक की बढ़त रही। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,966.86 अंक पर मजबूत रख के साथ खुलने के बाद बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से एक समय नीचे 26,877.51 अंक तक चला गया।

हालांकि, बाद में यह सुधर कर दिन के उच्चस्तर 27,082.28 अंक तक गया। अंत में सेंसेक्स 102.97 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,035.85 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का 21 अगस्त के बाद सबसे ऊंचा बंद स्तर है। पिछले पांच दिन में सेंसेक्स में 1,316.04 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.50 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,177.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,132.90 से 8,188.90 अंक के दायरे में रहा।

लेखक Reported by Bhasha