SGX Nifty अब हो जाएगा NSE IFSC Nifty, 3 जुलाई से बदल जाएगी पहचान

30 जून तक सिंगापुर एक्सचेंज में SGX Nifty की सारी ट्रेडिंग होती रहेगी. लेकिन उसके बाद वीकेंड के दौरान शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

Source : Reuters

SGX Nifty का नाम और पहचान बदलने वाली है. भारतीय शेयर बाजार कैसे खुलते हैं इसका इशारा SGX Nifty को देखकर लगता है. अब ये सिंगापुर एक्सचेंज से डीलिस्ट हो जाएगा और 3 जुलाई से NSE IFSC Nifty के रूप में लिस्ट हो जाएगा.

सिंगापुर एक्सचेंज (Singapore Exchange) के मुताबिक, NSE IFSC-SGX कनेक्ट 3 जुलाई को SGX निफ्टी डेरिवेटिव के NSE IFSC में ट्रांजिशन के बाद चालू हो जाएगा. अभी 30 जून तक सिंगापुर एक्सचेंज में SGX Nifty की सारी ट्रेडिंग होती रहेगी. लेकिन उसके बाद वीकेंड के दौरान शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

सिंगापुर एक्सचेंज की वेबसाइट के मुताबिक, सिंगापुर एक्सचेंज SGX निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स, SGX निफ्टी बैंक इंडेक्स फ्यूचर्स और SGX निफ्टी 50 इंडेक्स ऑप्शंस को SGX निफ्टी के रूप में जाना जाता है. अब, NSE IFSC निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स, NSE IFSC Nifty बैंक इंडेक्स फ्यूचर्स और NSE IFSC Nifty 50 इंडेक्स ऑप्शंस को NSE IFSC Nifty के रूप में जाना जाएगा.

कन्वर्जन 1:1 के आधार पर होगा

SGX Nifty से NSE IFSC Nifty में होने वाला कन्वर्जन 1:1 के आधार पर होगा. सिंगापुर एक्सचेंज के अनुसार, NSE IFSC का पूर्ण पैमाने पर संचालन SGX Nifty डेरिवेटिव्स के NSE IFSC में ट्रांजिशन के साथ 3 जुलाई 2023 को होगा.

ट्रांजिशन के बाद, सभी अमेरिकी डॉलर-मूल्यवर्ग के Nifty डेरिवेटिव कॉन्ट्रक्ट्स का विशेष रूप से NSE IFSC पर कारोबार किया जाएगा.

SGX कुछ वायदा कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए 30 जून को कारोबार बंद होने के बाद लिक्विडिटी स्विच करेगा NSE IFSC-SGX कनेक्ट पर व्यापार करने के लिए SGX मेंबर्स के लिए ट्रांजिशन की पूरी तैयारी है.