शेयर बाजार में तेजी का दौर, बैंकिंग शेयर फिर चढ़े

देश के शेयर बाजार में सोमवार को तेजी का दौर है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले हैं. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स करीब 188 अंक ऊपर 35416 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 50 अंक ऊपर 10746 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले आज सेंसेक्स ने करीब 300 अंक का उछाल भी लिया था. बता दें कि आज अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में उछाल के चलते भारतीय शेयर बाजार में भी अच्छा कारोबार देखा जा रहा है. बैंकिंग के शेयर आज फिर तेजी दर्ज कर रहे हैं.

शेयर बाजार.

देश के शेयर बाजार में सोमवार को तेजी का दौर है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले हैं. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स करीब 188 अंक ऊपर 35416 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 50 अंक ऊपर 10746 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले आज सेंसेक्स ने करीब 300 अंक का उछाल भी लिया था. बता दें कि आज अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में उछाल के चलते भारतीय शेयर बाजार में भी अच्छा कारोबार देखा जा रहा है. बैंकिंग के शेयर आज फिर तेजी दर्ज कर रहे हैं. 

देश के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे 83.39 अंकों की मजबूती के साथ 35,310.65 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,707.95 पर कारोबार करते देखे गए। 

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 275.98 अंकों की मजबूती के साथ 35,503.24 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 69.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,765.95 पर खुला।

सेंसेक्स ने अभी तक के कारोबार में 35,555.59 के ऊपरी और 35,429.67 के निचले स्तर को छू लिया गया है।

बता दें कि माना जा रहा था कि इस हफ्ते रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति, वैश्विक व्यापार परिदृश्य तथा वृहत आर्थिक आंकड़ा इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय कर सकते हैं. विशेषज्ञों ने यह बात कही. कोटक सिक्योरिटील की उपाध्यक्ष (शोध) टीना वीरमानी ने कहा कि आने वाले दिनों में वैश्विक स्तर पर बाजार का ध्यान बांड रिटर्न, तेल कीमतों तथा व्यापार युद्ध को लेकर तनाव पर होगा. 

घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक की नीति तथा उसका दरों पर पड़ने वाले प्रभाव पर सबकी निगाहें होंगी. इसके अलावा ईंधन की कीमतों तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में संभावित वृद्धि का मुद्रास्फीति पर प्रभाव तथा आर्थिक वृद्धि की संभावना में सुधार पर पर नजरें होगी. 

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने लगातार तीसरे वर्ष मानसून सामान्य रहने का अनुमान जताया है. लेकिन बारिश के समय और उसका वितरण भी महत्वपूर्ण है जिस पर सभी का ध्यान होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इस सप्ताह प्रमुख सहयोगी यूरोपीय संघ, कनाडा तथा मेक्सिको से आयातित इस्पात एवं एल्यूमीनियम पर शुल्क लगाने की घोषणा से वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा. 

उन्हें जवाबी कदम उठाये जाने की आशंका है. घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक की 2018-19 की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक 4-6 जून को होगी. रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति संबंधी चिंता के कारण अगस्त 2017 से रेपो दर को यथावत रखे हुआ है.

सेवा क्षेत्र के लिये पीएमआई (परचेजिंग मैनेजेर्स इंडेक्स) का आंकड़ा भी कारोबारी धारण को प्रभावित करेगा. एसएएमसीओ सिक्योरिटीज के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा, ‘‘इस सप्ताह रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर बढ़ाये जाने की आशंका है. कच्चे तेल के दाम में तेजी के कारण मुद्रास्फीति की प्रवृत्ति को देखते हुए नीतिगत दर में वृद्धि की जा सकती है. कच्चे तेल की ऊंची कीमत के कारण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक बढ़ेगा.’’    
पिछले सप्ताह सेंसेक्स 302.39 अंक या 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,227.26 अंक पर पहुंच गया.

लेखक NDTVKhabar.com team