शेयर बाजारों में दूसरी तिमाही के परिणामों पर रहेगी नजर

शेयर बाजार के खिलाड़ियों की निगाह अगले सप्ताह कम्पनियों के दूसरी तिमाही के परिणामों पर टिकी रहेगी। इसके अलावा अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव भी बाजार को प्रभावित कर सकते हैं।

शेयर बाजार के खिलाड़ियों की निगाह अगले सप्ताह कम्पनियों के दूसरी तिमाही के परिणामों पर टिकी रहेगी। इसके अलावा अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव भी बाजार को प्रभावित कर सकते हैं। अगले सप्ताह कई प्रमुख कम्पनियां अपने परिणाम घोषित करेंगी।

सोमवार पांच नवम्बर को परिणाम घोषित करने वाले प्रमुख कम्पनियों में रिलायंस पॉवर, टेक महिंद्रा, विजया बैंक और वोल्टास हैं।

मंगलवार को परिणाम घोषित करने वाली प्रमुख कम्पनियों में रहेंगी ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, एडविस फायनेंशियल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और टाटा पावर।

बुधवार को परिणाम प्रकाशित करने वाली प्रमुख कम्पनियों में होंगी कैंटाबिल रिटेल, इंद्रप्रस्थ गैस, किंगफिशर एयरलाइंस, एनएमडीसी, श्री अष्टविनायक, टाटा मोटर्स और यूको बैंक। किंगफिशर के शेयरों पर नजर टिकी रहेगी, क्योंकि कम्पनी के प्रबंधन और हड़ताली कर्मचारियों के बीच बकाए वेतन के मुद्दे पर समझौता हो गया है।

कम्पनी के वादे के अनुरूप कर्मचारियों को वेतन की दूसरी खेप मिल चुकी है। कम्पनी ने वादा किया है कि चौथी खेप वह दिसम्बर से पहले चुका देगी। समझौते के बाद से लगातार कम्पनी के शेयरों को ऊपरी सर्किट सीमा पर बंद होते देखा जा रहा है।

गुरुवार को परिणाम प्रकाशित करने वाली प्रमुख कम्पनियों में रहेंगी अशोक लीलैंड, मन्नप्पुरम फाइनेंस, ओएनजीसी, पाश्र्वनाथ डेवलपर, रिलायंस केमिकल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, सेल और सन फार्मा।

शुक्रवार को परिणाम प्रकाशित करने वाली कम्पनियों में प्रमुख रहेंगी अपोलो अस्पताल, बैग फिल्म्स, बालाजी टेलीफिल्म्स, कोल इंडिया, एस्सार ऑयल, फोर्टिस हेल्थकेयर, एचडीआईएल, इंडियन ऑयल कारपोरेशन, जिंदल स्टील, पॉवर फायनेंस, एसबीआई, सन टीवी और सुजलॉन एनर्जी।

शनिवार को परिणाम प्रकाशित करने वाली कम्पनियों में प्रमुख रहेंगी ब्रांड हाउस रिटेल और डीबी रियल्टी। हाल में राकेश झुनझुनवाला के डीबी रियल्टी में निवेश की खबर आने के बाद कम्पनी के शेयर में 25 फीसदी से अधिक का उछाल दर्ज किया गया था, हालांकि इसमें वापस गिरावट हुई है।

अगले सप्ताह अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव भी शेयर बाजार को प्रभावित करने वाला साबित हो सकता है। अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

लेखक NDTV Profit Desk