Stock Market Updates : घरेलू शेयर बाजार में आज का दिन जबरदस्त उतार-चढ़ाव वाला रहा. मार्केट की शुरुआत तो उछाल के साथ हुई थी, लेकिन कुछ घंटों की ट्रेडिंग में सेंसेक्स पर शुरुआती लाभांश खत्म होता नजर आया, हालांकि, दोपहर के ट्रेड में बेंचमार्क इंडेक्स फिर से उछले और बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी 15,100 के लेवल के करीब बना हुआ है.
सेंसेक्स 584.41 अंक की बढ़त के साथ 51,025.48 अंक पर और निफ्टी 142.20 अंक के लाभ से 15,098.40 अंक पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स-निफ्टी को बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टरों के शेयरों ने तेजी दिलाई. बाजार बंद होने तक 1254 शेयरों में तेजी आई थी और 1693 शेयर गिर गए थे..
बता दें कि आज ओपनिंग में बाजार बढ़िया उछाल लेकर खुले थे. निफ्टी ने 15,000 का लेवल रिक्लेम किया, वहीं सेंसेक्स में भी 500 से ज्यादा अंकों की उछाल आई. मार्केट खुलने के बाद सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 502 अंकों यानी 0.92 फीसदी की उछाल लेकर 50,953 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था, वहीं 140.70 अंकों यानी 0.90 फीसदी की उछाल लेकर 15,102.50 के लेवल पर था.
आज रुपया भी 32 पैसों की बढ़त लेकर 72.93 रुपए प्रति डॉलर की दर पर बंद हुआ है. कारोबार की शुरुआत अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा में 73.16 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर हुई थी. इसके कुछ ही देर बाद यह और बढ़कर 73.07 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह दर पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे ऊंची रही. इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.25 पर बंद हुआ था.
(भाषा से इनपुट के साथ)