Share Markets : आज बेंचमार्क इंडेक्स ने दिखाई मजबूती, Nifty 16,200 के ऊपर

सुबह 11.11 पर सेंसेक्स 283.56 अंकों या 0.52% की तेजी लेकर 54,536.09 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 88.80 अंकों या 0.55% की तेजी के साथ 16,258.95 पर था.

शेयर बाजार में लौटी तेजी.

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के अनुरुप शुक्रवार को भी घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक चढ़ गया. सुबह 11.11 पर सेंसेक्स 283.56 अंकों या 0.52% की तेजी लेकर 54,536.09 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 88.80 अंकों या 0.55% की तेजी के साथ 16,258.95 पर था. ओपनिंग के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 500.05 अंक चढ़कर 54,752.58 अंक पर पहुंचा था, जबकि एनएसई निफ्टी 159.2 अंक बढ़कर 16,329.35 अंक पर था.

ओपनिंग में सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो और बजाज फाइनेंस बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, नेस्ले, डॉ. रेड्डीज और टाटा स्टील लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 503.27 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,252.53 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.35 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,170.15 अंक पर बंद हुआ.

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, तोक्यो और हांगकांग लाभ में कारोबार कर रहे थे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 117.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध आधार पर 1,597.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk