शिपिंग कॉरपोरेशन ने ऑयल फर्म JV की रिपोर्ट को नकारा, शेयरों में रिकॉर्ड तेजी जारी

Source: Shipping Corporation/X

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के शेयरों में शुक्रवार को लगातार दूसरे सेशन में नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा, हालांकि कंपनी ने बड़े तेल टैंकरों के निर्माण के लिए एक सरकारी तेल कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर की खबर को गलत बताया है. मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि SCI बड़े तेल टैंकरों के निर्माण के लिए एक सरकारी तेल कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर कर रही है. कंपनी ने कहा है कि ये खबर सिर्फ अफवाहें हैं.

शेयर को उन खबरों से भी समर्थन मिला कि सरकार शिपिंग क्षेत्र को समर्थन देने के लिए बजट के दौरान मेरीटाइम डेवलपमेंट फंड बनाने की घोषणा कर सकती है. इन खबरों के बाद, कंपनी के शेयरों में गुरुवार को 20% अपर सर्किट लगा था.

SCI ने स्पष्ट किया कि वो कंपनी के ऑपरेशन और परफॉरमेंस पर असर डालने वाली सभी प्राइस-सेंसिटिव इन्फार्मेशन को एक्सचेंजों को सूचित करने के लिए एक कंसिस्टेंट कॉर्पोरेट गवर्नेंस पालिसी का पालन करती है.

Also Read: सरकार ने शिपिंग कॉरपोरेशन में 63.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित कीं

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में दिन के दौरान 16.37% की तेजी आई और ये 384.20 रुपये/ शेयर पर पहुंच गया. सुबह 10:33 बजे तक ये 7.62% बढ़कर 355.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, जबकि बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 में 0.24% की बढ़त दर्ज की गई थी.

पिछले 12 महीनों में शेयर में 249.70% और सालाना आधार पर 118.05% की बढ़ोतरी हुई है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 81.41 पर था, जो दर्शाता है कि शेयर ओवरबॉट हो सकता है.