एक रेडिट (Reddit) यूजर ने हाल ही में गुरुग्राम (गुड़गांव) में घर खरीदने की कोशिशों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 1.8 करोड़ रुपये का बजट होने के बावजूद वो गुरुग्राम (Gurugram) की DLF सोसायटी में एक घर नहीं खरीद पा रहे हैं. अब ये पोस्ट वायरल हो चुका है और इस पर बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. इससे रियल एस्टेट (Real Estate) मार्केट में किफायती घरों को लेकर बहस छिड़ गई है.
अपने अनुभवों को साझा करते हुए बहुत से यूजर्स ने इस बात की ओर इशारा किया कि कैसे भारत के टॉप 8 मेट्रो शहर ठीक-ठाक पैसा कमाने वाले लोगों की भी पहुंच से बाहर हो गए हैं.
यूजर ने मांगी लोगों से मदद
यूजर ने रविवार को कहा, 'गुड़गांव में 3 BHK फ्लैट को नहीं खरीद पा रहा हूं. किराया अपने आप में हद से ज्यादा है और इसकी वजह से परिवार की ओर से गुड़गांव में घर खरीदने का दबाव है. क्योंकि माता-पिता शिफ्ट कर रहे हैं, हमें 3BHK की जरूरत है. लेकिन किराया इतना ज्यादा है, ये करीब नामुमकिन है. मेरा बजट करीब 1.8 करोड़ रुपये है और मैं DLF सोसायटी में अच्छा फ्लैट नहीं ले पा रहा हूं, मानेसर क्षेत्र के करीब भी नहीं. कृप्या मेरी मदद करें.'
आने वाले दिनों में भी दाम घटने की उम्मीद नहीं
इसके जवाब में एक कमेंट में लिखा गया है कि DLF और 1.8 करोड़ रुपये अब एक वाक्य में नहीं आते. इसी तरह की बातें दूसरे यूजर्स ने भी कहीं. उन्होंने कहा कि DLF जैसे अच्छे बिल्डर्स अब गुरुग्राम में 2.5 करोड़ रुपये से कम में प्रॉपर्टी की डीलिंग नहीं कर रहे हैं. क्या आने वाले दिनों में कीमतें घटेंगी, इस पर बहुत से यूजर्स ने कहा कि इसकी उम्मीद नहीं है.
एक कमेंट में लिखा है की दाम कम नहीं होंगे. लेकिन कुछ समय के लिए ये थोड़े स्थिर रह सकते हैं क्योंकि हाल ही में तेज बढ़ोतरी भी हुई थी.
एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि साउथ सिटी 2, HUDA सेक्टर्स में पुरानी सोसायटी और सेक्टर 67, द्वारका एक्सप्रेसवे या सोहना रोड जैसे क्षेत्रों में ऑप्शंस देखने चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि गुरुग्राम के लिए 1.8 करोड़ रुपये बहुत कम हैं. जो भी ये है. उसने यूजर को द्वारका एक्सप्रेसवे चेक करने की सलाह दी.