फ्लिपकार्ट में जापानी कंपनी ने किया 2.5 अरब डॉलर के साथ अबतक का सबसे बड़ा निवेश

फ्लिपकार्ट ने साफ्टबैंक विजन फंड से करीब 2.5 अरब डॉलर जुटाया है. इस निवेश के साथ जापान की दिग्गज कंपनी सॉफ्टबैंक भारत की प्रमुख ई-वाणिज्य कंपनी में सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है.

यह भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनी में अबतक का सबसे बड़ा निवेश है

भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनी फ्लिपकार्ट तेजी से विकसित होती कंपनी है. विदेशी निवेश में भी कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है.
फ्लिपकार्ट ने साफ्टबैंक विजन फंड से करीब 2.5 अरब डॉलर जुटाया है. इस निवेश के साथ जापान की दिग्गज कंपनी सॉफ्टबैंक भारत की प्रमुख ई-वाणिज्य कंपनी में सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है.

यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट ने ई बे इंडिया विलय का काम पूरा किया

फ्लिपकार्ट ने निवेश राशि का खुलासा किए बिना एक बयान में कहा कि यह भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनी में अबतक का सबसे बड़ा निवेश है. इस निवेश के साथ 100 अरब डॉलर का विजन फंड फ्लिपकार्ट में सबसे बड़ा शेयरधारक बन गया है.

यह भी पढ़ें: स्नैपडील फ्लिपकार्ट विलय की बातचीत खत्म, स्नैपडील अब अपने बलबूते ही चलेगी

सौदे से संबद्ध लोगों ने बताया कि करीब 2.5 अरब डॉलर निवेश किया गया. इसमें 1.5 अरब डॉलर साधे फ्लिपकार्ट में डाला गया और एक अरब डॉलर टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट की हिस्सेदारी का हिस्सा है. ‘सॉफ्टबैंक विजन फंड’ दुनिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी केंद्रित कोष है और इस निवेश के साथ उसे फ्लिपकार्ट में करीब 20 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी.

VIDEO: फ्लिपकार्ट ने किन चुनौतियों का किया सामना

(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk