ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सेंसेक्स 208 अंक चढ़ा

फरवरी माह की विनिर्मित वस्तुओं की मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत से नीचे आने के बाद रीयल्टी, बैंकिंग और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 208 अंक की बढ़त के साथ 19,570.44 अंक पर पहुंच गया।

फरवरी माह की विनिर्मित वस्तुओं की मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत से नीचे आने के बाद रीयल्टी, बैंकिंग और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 208 अंक की बढ़त के साथ 19,570.44 अंक पर पहुंच गया।

तीन साल में पहली बार विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई की दर चार प्रतिशत से नीचे आई है। इससे भारतीय रिजर्व बैंक की 19 मार्च को आने वाली मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती उम्मीद बढ़ी है। पिछले तीन दिन में 321 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स 207.89 अंक या 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,570.44 अंक पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.75 अंक या 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,900 के स्तर को पार कर 5,908.95 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एसबीआई, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित 24 के शेयरों में लाभ रहा।

विनिर्मित वस्तुओं संबंधी मुद्रास्फीति में गिरावट के बावजूद सभी वस्तुओं के थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 6.84 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो इससे पिछले महीने 6.62 फीसदी थी। विनिर्मित वस्तुओं की मुद्रास्फीति पिछले 35 माह में पहली बार 4 प्रतिशत से नीचे आई।

लेखक NDTV Profit Desk