एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुझान के बीच सेंसेक्स टूटा

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 35 अंक टूटा। ऐसा एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच सोमवार की बढ़त के बाद कोषों और खुदरा निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली बढ़ने के मद्देनजर हुआ।

प्रतीकात्मक फोटो

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 35 अंक टूटा। ऐसा एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच सोमवार की बढ़त के बाद कोषों और खुदरा निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली बढ़ने के मद्देनजर हुआ।

सूचकांक कल के सत्र में 460.36 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 34.71 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 25,654.15 पर चल रहा था। इधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक, निफ्टी 9.05 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 7,857 पर पहुंच गया।

कारोबारियों ने कहा कि एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच कल की तेजी के बाद खुदरा निवेशकों और कोषों की ओर से मुनाफावसूली बढ़ने से घरेलू बाजार पर दबाव पड़ा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha