कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 114 अंक सुधरकर 22,559.16 अंक पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में सोमवार के कारोबार में 41.23 अंकों का सुधार दर्ज किया गया था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 114.04 अंक अथवा 0.51 प्रतिशत के और सुधार के साथ 22,559.16 अंक पर पहुंच गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 40.60 अंक अथवा 0.61 प्रतिशत के सुधार के साथ 6,739.95 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से तेल एवं गैस, बैंकिंग, पूंजीगत सामान, रीयल्टी और उपभोक्ता सामान क्षेत्रों के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से सूचकांक में तेजी आई।