Stock Market: सेंसेक्स की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में हुई 1.35 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

Stock Market Updates: साल के अंतिम हफ्ते में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई  बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडानी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा है.

Stock Market Updates: साल 2022 में शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति 16.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है.

Stock Market Updates: पिछले सप्ताह सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप (Market cap) में सामूहिक रूप से 1,35,794.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे अधिक मुनाफा हुआ है. जबकि 10 कंपनियों में सिर्फ  हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मार्केट कैप में गिरावट आई है. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी 30 दिसंबर को 293 अंकों की गिरावट के साथ 60,840 पर बंद हुआ था. वहीं, पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 995.45 अंक यानी 1.66 प्रतिशत चढ़ा है.

इन कंपनियों के मार्केट कैप में हुई वृद्धि

आपको बता दें कि बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी आरआईएल (RIL) का मार्केट कैप 31,568.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,23,979.45 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) के मार्केट कैप में  35,029.1 करोड़ रुपये की बढ़त हुई है और यह बढ़कर 5,47,257.19 करोड़ रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है. इसके साथ ही अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का मार्केट कैप  24,898.33 करोड़ रुपये बढ़कर 4,39,966.33 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का वैल्यूएशन 16,535.08 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,07,505.41 करोड़ रुपये हो गया है.

इसके अलावा टीसीएस (TCS) के मार्केट कैप 11,690.67 में 11,690.67 की तेजी आई है और यह 11,92,576.32 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट कैप 8,221.94 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,21,588.34 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. इन्फोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 4,692.01 करोड़ रुपये बढ़कर 6,34,873.16 करोड़ रुपये पर आ गया है. जबकि एचडीएफसी (HDFC) का मार्केट कैप 3,158.85 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,437.47 करोड़ रुपये हो गया है.

हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल को हुआ नुकसान

इस बीच, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का मार्केट कैप 14,121.05 करोड़ रुपये घटकर 6,01,436.62 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप 890.49 करोड़ रुपये घटकर 4,48,977.72 करोड़ रुपये रह गया है. साल के अंतिम हफ्ते में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई  बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडानी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा है.

शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति 16.36 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

साल 2022 में शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति 16.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है. वहीं, पिछले साल बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 16,38,036.38 करोड़ रुपये बढ़कर 2,82,38,247.93 करोड़ रुपये हो गया.

लेखक NDTV Profit Desk