दिल्ली के थोक बाजार में चीनी के दामों में गिरावट

बाजार में नियमित आपूर्ति के कारण स्टॉक बढ़ने के बाद राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के थोक चीनी बाजार में आज चीनी कीमतों में 70 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट आई.

प्रतीकात्मक फोटो

बाजार में नियमित आपूर्ति के कारण स्टॉक बढ़ने के बाद राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के थोक चीनी बाजार में आज चीनी कीमतों में 70 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट आई लेकिन कुछ चुनिंदा लिवाली के कारण गिरावट पर कुछ अंकुश लग गया. बाजार सूत्रों के अनुसार चीनी मिलों की निरंतर आपूर्ति के कारण भारी मात्रा में स्टॉक उपलब्धता के कारण चीनी कीमतों में गिरावट आई लेकिन स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं की चुनिंदा लिवाली के कारण हानि पर कुछ अंकुश लग गया.

जीएसटी पोर्टल की विफलता के लिए इनफोसिस के खिलाफ सीबीआई जांच हो : कैट

चीनी तैयार एम.30 और एस.30 की कीमतें 70 .. 70 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 3,860 .. 4,030 रुपये और 3,850 .. 4,020 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. चीनी मिल डिलीवरी एम.30 और एस.30 की कीमतें 40 .. 40 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 3,550 .. 3,800 रुपये और 3,540 .. 3,790 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.

वीडियो : बीजेपी नेता गौहर अहमद की अंतिम यात्रा 


मिलगेट खंड में चीनी अनूपशहर, बागपत, मोरना और नानोटा की कीमतें 40 .. 40 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 3,550 रुपये, 3,600 रुपये, 3,590 रुपये और 3,550 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई. जबकि चीनी मवाना, रामाला, सकोटी और नजीबाबाद की कीमतें भी गिरावट के साथ क्रमश: 3,720 रुपये, 3,560 रुपये, 3,660 रुपये और 3,580 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.

लेखक NDTVKhabar News Desk