पेटीएम को सुप्रीम कोर्ट से बहुत बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications के रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म First Games को भेजे गए ₹5,712 करोड़ के GST नोटिस पर रोक लगा दी है.
ये जानकारी कंपनी की ओर से शनिवार को दी गई एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई. GST इंटेलिजेंस निदेशालय, नई दिल्ली ने अप्रैल में ये नोटिस जारी की थी.
GST डिमांड नोटिस के बाद SC में गुहार
नोटिस में First Games को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) भेजा गया था, जिसमें इतने बड़े टैक्स बकाए को लेकर जवाब मांगा गया था.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, First Games ने इस नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. 23 मई 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए नोटिस की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है.
One97 Communications ने बताया कि यह टैक्स विवाद सिर्फ First Games तक सीमित नहीं है, बल्कि गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़ी एक व्यापक समस्या है, जिसे सुप्रीम कोर्ट में सुना जा रहा है.
इस फैसले से First Games को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि ये मामला भारत में ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर और टैक्स रेगुलेशन से जुड़े कई अन्य कंपनियों को भी प्रभावित कर सकता है.