स्टॉक मार्केट में हाल ही में लिस्ट होने के बाद फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म स्विगी ने एक बड़ा कदम उठाया है. इवेंट और टिकटिंग कारोबार को बढ़ावा देने के लिए जोमैटो के 'डिस्ट्रिक्ट' ऐप लॉन्च किए जाने के बाद स्विगी ने भी इस फील्ड में कदम रखा है.
स्विगी ने अब अपने आउट-ऑफ-होम वर्टिकल, डाइनआउट के तहत 'सीन्स' की पेशकश की है. हालांकि स्विगी ने अपने मूल ऐप में ही डाइन-आउट सेक्शन में इस सर्विस को एड किया है.
स्विगी ऐप के डाइनआउट सेक्शन में सीन्स (Scenes), वर्तमान में क्रिसमस, न्यू ईयर पार्टीज, लाइव संगीत और डीजे नाइट्स जैसे कार्यक्रमों को लिस्ट करता है और इसके लिए टिकट बेचता है. जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप की तरह इस पर मूवी टिकट बुकिंग की सर्विस एवलेबल नहीं है. सीन्स वर्तमान में मुंबई और बैंगलोर में लाइव है.
लगातार बढ़ रहा कंपटीशन
जोमैटो के ब्लिंकिट ने बिस्ट्रो लॉन्च किया, क्योंकि क्विक कॉमर्स आर्म ने 10 मिनट फूड डिलीवरी सेक्टर में प्रवेश किया. इससे पहले दिसंबर में, अमेजन भी कंपनी की रैपिड डिलीवरी ब्रांच क्विक कॉमर्स की दौड़ में शामिल हो गया, जो ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो और बिगबास्केट को कंपटीशन देगा.
स्विगी का 'One BLCK' प्लान
हाल ही में स्विगी ने One BLCK मेंबरशिप प्लान भी लॉन्च किया है, जिसे 299 रुपये में तीन महीने के लिए लिया जा सकता है. ये 'इनवाइट ऑनली' प्लान है और इसको कई चरणों में लागू किया जाएगा. फिलहाल इस मेंबरशिप सर्विस को पूरे भारत में कुछ चुनिंदा लोगों को ही मुहैया कराया जाएगा. स्विगी के मौजूदा Swiggy Oneमेंबर्स भी अपनी मेंबरशिप को इसमें अपग्रेड करवा सकते हैं.
इस नई मेंबरशिप का मकसद कंज्यूमर्स को हाई क्वालिटी सर्विस, डिस्काउंट और ऑफर्स मुहैया कराना है. स्विगी का मकसद इस मेंबरशिप के जरिए फूड डिलिवरी, क्विक कॉमर्स डाइनिंग आउट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए 'members-only' बेनेफिट्स को एक जगह पर लेकर आना है.
प्रीमियम मेंबर्स को खाना ऑर्डर करने पर अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी मिलेगी, वो भी ऑन टाइम गारंटी के साथ. इसके अलावा दूसरे ब्रैंड्स जैसे अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार, हैमलेज, सिनेपॉलिस के एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी मिलेंगे.