FY24 में टाटा मोटर्स का भारतीय कारोबार बना कर्जमुक्त, कंपनी के डेट में तेज गिरावट

कंपनी पिछले कुछ समय से निवेशकों को सूचना देती आई है कि उसका अगली कुछ तिमाहियों में नेट डेट फ्री बनने का लक्ष्य है. कंपनी के डेट में तेज गिरावट आई है.

Source: Tata Motors Website

टाटा मोटर्स (Tata Motors) का भारतीय कारोबार पिछले वित्त वर्ष में कर्जमुक्त (Debt Free) बन गया है. मंगलवार को इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन से ये जानकारी मिली है. कंपनी का ये भी मानना है कि उसका ब्रैंड जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) भी मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक नेट डेट फ्री हो जाएगा.

कंपनी पिछले कुछ समय से निवेशकों को सूचना देती आई है कि उसका अगली कुछ तिमाहियों में नेट डेट फ्री बनने का लक्ष्य है. कंपनी के कर्ज में तेज गिरावट आई है.

टाटा मोटर्स को फंड की कमी नहीं

हमेशा से कंपनी भारी कर्ज और ब्याज के बोझ के तले दबी रही है. मगर प्रेजेंटेशन में दिखता है कि सभी कारोबार कारोबार खुद से संभाल रहे हैं और निवेश को लेकर अच्छी फंडिंग है. इसमें कहा गया है कि TPG डील के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी में वैल्यू अनलॉकिंग हुई और टाटा टेक्नोलॉजी के सफल विनिवेश से कंपनी को नेट डेट फ्री स्टेटस हासिल करने में मदद मिलेगी.

कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस का डीमर्जर अगला बड़ा कदम है, जिससे हर वर्टिकल की मजबूती का संकेत मिलेगा. इससे पहले कमर्शियल व्हीकल्स से कैश फ्लो का इस्तेमाल पैसेंजर व्हीकल्स में निवेश को फंड करने के लिए किया गया था.

कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू और मार्जिन में रिकवरी देखने को मिली है. पिछले तीन से चार साल में निवेश ने इसमें योगदान दिया है. पॉजिटिव फ्री कैश फ्लो और कैपिटल एंप्लॉयड ने भी इसमें मदद की है.

टाटा मोटर्स का रेवेन्यू तेजी से बढ़ा

FY2024 में रेवेन्यू बढ़कर 43,800 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. FY2020 में ये 26,100 करोड़ रुपये पर था. पिछले वित्त वर्ष में EBIT मार्जिन 8.3% रहा है. 2019-20 में ये मार्जिन फ्लैट रहा था.

निवेश का खर्च बढ़कर 42,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कोरोना महामारी के निचले स्तर से फ्री कैश फ्लो पांच गुना बढ़ा है. ROCE 18% पर मजबूत रहा है. इस स्तर पर ये पिछली बार FY2015 में रहा था.

Also Read: टाटा मोटर्स में डीमर्जर की खबर से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर, लेकिन ब्रोकरेज की राय अलग-अलग

जरूर पढ़ें
1 टाटा मोटर्स मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए Curvv, Sierra SUVs लॉन्च करेगी
2 TATA Motors ने 2024 में तीसरी बार बढ़ाए कमर्शियल व्हीकल प्राइस; 1 जुलाई से 2% बढ़ेगी कीमत
3 Brokerage View: टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे, HCL टेक पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?