TCS ने 10 रुपये/शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया, Q2 में 5,726 लोगों को दी नौकरी

एक्सचेंजेज को दिए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक सितंबर के आखिर तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 6,12,724 पर पहुंच गई है.

(File Photo)

टाटा ग्रुप की दिग्‍गज IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ ही शेयरहोल्‍डर्स को 10 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया. 5 नवंबर को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.

वहीं दूसरी ओर TCS ने Q2 में बढ़ी नियुक्तियों के बारे में भी बताया. कंपनी ने कहा कि डिमांड में सुधार के साथ सेक्टर में नियुक्तियां (Hiring) बढ़ी हैं.

5 नवंबर को होगा डिविडेंड का भुगतान

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, TCS ने 10 रुपये/शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया. 5 नवंबर 2024 को कंपनी के शेयरों को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. अंतरिम डिविडेंट की रिकॉर्ड डेट 18 अक्तूबर को तय की गई है. इससे पहले कंपनी ने 10 रुपये/ शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. इसकी रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई तय की गई थी.

BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक FY 2024 में कंपनी ने 28 रुपये/ शेयर के अंतिम डिविडेंड, 9 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड और 18 रुपये/ शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था.

Q2 में कितनी हायरिंग हुई? 

TCS ने कहा कि जुलाई से सितंबर के दौरान उसके कर्मचारियों की संख्या में 5,726 की बढ़ोतरी हुई है. सितंबर के आखिर तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 6,12,724 पर पहुंच गई है. इससे पिछली तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों में 5,452 का इजाफा देखने को मिला था. कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ एट्रिशन रेट भी दूसरी तिमाही में 12.1% से बढ़कर 12.3% पर पहुंच गया है.

कंपनी का फ्रेशर्स पर भी फोकस

TCS ने ये भी कहा कि उसने साल के पहले छह महीनों में 11,000 फ्रैशर्स को नौकरी दी है. TCS के चीफ HR ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि हमने साल के पहले छह महीनों में 11,000 एसोसिएट्स का स्वागत किया. हम योजना के मुताबिक ट्रेनी ऑनबोर्डिंग को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमने FY26 के लिए कैंपस हायरिंग प्रोसेस की भी शुरुआत कर दी है. हमारा मजबूत टैलेंट बेस हमें जटिल टेक्नोलॉजी बदलाव के लिए तैयार कर रहा है, जिसे लेकर ग्राहक हम पर भरोसा करते हैं.

TCS Q2 नतीजे (QoQ)

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सितंबर तिमाही (Q2FY25) नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं रहे.

  • मुनाफा 1.1% घटा, 12,040 करोड़ से घटकर 11,909 करोड़ रुपये (12,543 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 2.6% बढ़ी 62,613 करोड़ से बढ़कर 64,259 करोड़ रुपये (64,186 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIT 4.9% बढ़ा, 15,442 करोड़ से बढ़कर 16,194 करोड़ रुपये (15,995 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIT मार्जिन 24.7% से बढ़कर 25.2% (24.90% का अनुमान था)

अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद सुबह 9.25 बजे कंपनी का शेयर 0.73% की गिरावट के साथ 4,197 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Also Read: Brokerage Views: रिजल्‍ट के बाद TCS के शेयरों पर क्‍या है ब्रोकरेज हाउसेज की राय, किसने दी BUY, HOLD या SELL रेटिंग?