सितंबर में आएंगे तीन आईपीओ, कंपनियां जुटाएंगी 7,000 करोड़ रुपये

निवेशक के सकारात्मक रझान का फायदा उठाने के लिए तीन कंपनियां- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और जीएनए एक्सल्स - इस महीने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 7,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में उतरेंगी.

निवेशक के सकारात्मक रझान का फायदा उठाने के लिए तीन कंपनियां- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और जीएनए एक्सल्स - इस महीने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 7,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में उतरेंगी.

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के शेयरों के लिए बोली कल शुरू होगी जबकि जीएनए एक्सल्स का आईपीओ 14 सितंबर और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की सार्वजनिक पेशकश 19 सितंबर को खुलेगी.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ की सार्वजनिक पेशकश से 6,057 करोड़ रुपए, एलएंडटी टेक्नोलॉजी से 894 करोड़ रुपये और जीएनए एक्सल्स से 130 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है.

आईपीओ के जरिए पेश किए जाने वाले इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे. साल 2016 की शुरुआत से अब तक 17 कंपनियों ने अपना आईपीओ पेश किया है और शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha