इस राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत बढ़ाया

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए Dearness Allowance) और महंगाई राहत (डीआर) में 12 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी 1 दिसंबर से लागू होगी. इसके साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए अब आठ से बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है.

महंगाई भत्ता सरकारें अपने कर्मचारियों के लिए समय समय पर घोषित करती हैं.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए Dearness Allowance) और महंगाई राहत (डीआर) में 12 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी 1 दिसंबर से लागू होगी. इसके साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए अब आठ से बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है.

साहा ने कहा, ‘‘इस फैसले से 1,04,600 नियमित कर्मचारियों और 80,800 पेंशनभोगियों को फायदा होगा. इसके अलावा अस्थायी कर्मचारियों को भी फायदा होगा क्योंकि उनका पारिश्रमिक लगभग दोगुना हो गया है.''

मुख्यमंत्री ने कहा कि डीए/डीआर में 12 प्रतिशत की वृद्धि से राज्य सरकार पर हर महीने 120 करोड़ रुपये और सालाना आधार पर 1,440 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

साहा ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद राज्य सरकार ने वेतन ढांचे में संशोधन किया है. इससे लाखों कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे.

लेखक NDTV Profit Desk