Tupperware ने बैंकरप्सी के लिए किया फाइल, तमाम कोशिशों के बाद कंपनी ने मानी हार

किचनवेयर कंपनी दशकों से फूड स्टोरेज की दुनिया में राज करती रही है. लेकिन कंपनी ने 2020 से कारोबार जारी रखने को लेकर चिंता जाहिर की है.

Source: Company

टपरवेयर (Tupperware) ब्रैंड्स ने बैंकरप्सी (Bankruptcy) के लिए फाइल किया है. सालों से कंपनी बिक्री में गिरावट और बढ़ती प्रतिस्पर्धा से जूझ रही है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने चैप्टर 11 बैंकरप्सी प्रोटेक्शन के तहत फाइल किया है. उसने 500 मिलियन डॉलर से 1 बिलियन डॉलर के एसेट्स और 1 बिलियन डॉलर से 10 बिलियन डॉलर की लायबिलिटी को लिस्ट किया है.

कंपनी ने की थी 150 कर्मचारियों की छंटनी

किचनवेयर कंपनी दशकों से फूड स्टोरेज की दुनिया में राज करती रही है, लेकिन कंपनी ने 2020 से कारोबार जारी रखने को लेकर चिंता जाहिर की है. इस साल जून में उसने अपनी एकमात्र अमेरिकी कंपनी को बंद करने और करीब 150 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया था.

डेलावेयर में बैंकरप्सी फाइलिंग से पहले टपरवेयर और उसके कर्जदाताओं के बीच कई महीनों तक इसे लेकर चर्चा चली थी कि $700 मिलियन से ज्यादा को कैसे मैनेज किया जा सकता है. क्रेडिटर्स ने उस डेट पर थोड़ी राहत देने पर सहमति जताई थी, लेकिन कारोबार की स्थिति बिगड़ती चली गई.

1946 में पेश किए थे प्रोडक्ट्स

टपरवेयर के फाउंडर Earl Tupper ने 1946 में अपने प्लास्टिक प्रोडक्ट्स पेश किए गए. इसके बाद उन्होंने अपनी फ्लैक्सिबल एयरटाइट सील को पेटेंट कराया था. ब्रैंड के सामानों की अमेरिका में जबरदस्त बिक्री देखने को मिली.

Also Read: क्या दिवालिया होने से बच जाएगी बायजूज? BCCI के साथ सेटलमेंट लगभग तय