उबर (Uber) ने 'लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स' के 9वें एडिशन (Uber Lost And Found Index) को जारी कर दिया है. ये इंडेक्स सबसे ज्यादा भूले जाने वाली चीजों और सबसे ज्यादा भूलने वाले शहरों के बारे में बताती है. कैब में सफर करते वक्त लोग लैपटॉप, स्मार्टफोन, वॉलेट या पर्स ही नहीं घर की चाभी जैसे जरूरी सामान भी भूल जाते हैं. इसका खुलासा उबर की लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स से हुआ है. उबर के 'लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स' के 9वें एडिशन के मुताबिक, मुंबई के यात्री सबसे ज्यादा भूलने वाले होते हैं.
मुंबई ने दिल्ली को पछाड़कर देश के सबसे भूलने वाले शहर का खिताब अपने नाम कर लिया है, दिल्ली का दो साल का वर्चस्व खत्म हो गया. पुणे दो पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे सबसे भूलने वाले शहर के रूप में उभरा है. जबकि बैंगलोर एक पायदान नीचे गिरकर चौथे स्थान पर आ गया. कोलकाता ने ‘टॉप 5’ में प्रवेश किया. जिसने पिछले वर्ष के दौरान 5वें सबसे भूलने वाले शहर के रूप में स्थान प्राप्त किया.
अगर UBER की इस लिस्ट को देखें तो इसमें लोग कैब में बैग, इयरफोन, फोन और पर्स जैसे सामान सबसे ज्यादा भूलते हैं. इसके बाद चश्मा, चाबियां और कपड़े शामिल हैं.
टॉप 10 सबसे ज्यादा भूली जाने वाली चींजें
बैग
इयरफोन/स्पीकर
फोन
वॉलेट/पर्स
चश्मा/धूप का चश्मा
चाबियां
कपड़े
लैपटॉप
पानी की बोतल/बोतल
पासपोर्ट
कौन से शहर सबसे ज्यादा भुलक्कड़
मुंबई भूलने के मामले में नंबर वन पर है. दिल्ली दूसरे स्थान पर है जबकि पुणे तीसरे नंबर पर है. बैंगलोर चौथा सबसे भुलक्कड़ शहर और कोलकाता 5वें स्थान पर है.
मुंबई
दिल्ली-NCR
पुणे
बैंगलोर
कोलकाता
दिन का सबसे भुलक्कड़ समय
शाम 7 बजे
शाम 8 बजे
शाम 6 बजे
भूली हुई चींजों के टॉप तीन रंग
लाल
नीला
पीला
उबर में छोड़े गए शीर्ष 3 फोन ब्रैंड
सैमसंग
एप्पल
वनप्लस
उबर में छोड़ी गई अनोखी चीजों के मामले में एक यात्री शादी की साड़ी भूल गया, जबकि दूसरा सोने का बिस्किट भूल गया था. इन दोनों में से किसी भी चीज को सड़क पर चलने वाली गाड़ी में भूल जाना और उसे वापस पाने का कोई विकल्प न होना दोनों के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता था. एक यात्री अपने उबर में 25 किलोग्राम 'गाय का घी' भूल गया, जबकि एक यात्री अपना खाना पकाने का चूल्हा भूल गया था.