Microsoft-Activision Deal: माइक्रोसॉफ्ट को झटका, $69 बिलियन की डील पर UK की रोक

एक्टिविजन ने ‘Candy Crush’ और ‘Call of Duty’ जैसे बेहद लोकप्रिय गेम बनाये हैं.

Source : BQPrime

UK ने करीब 5.5 लाख करोड़ की माइक्रोसॉफ्ट-एक्टिविजन ब्लिजार्ड डील (Microsoft-Activision Blizzard deal) पर रोक लगा दी है. ब्रिटेन के एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने कहा है कि इस डील की वजह से UK की क्लाउड गेमिंग इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचेगा.

एक बयान के मुताबिक, कंपटीशन एंड मार्केट अथॉरिटी (CMA) ने कहा कि उसकी चिंताओं को ब्लॉकबस्टर टाइटल की बिक्री या अन्य समाधानों से दूर नहीं किया जा सकता है, जिसमें प्रतिद्वंद्वियों को अपने प्लेटफॉर्म पर गेम ऑफर करने की इजाजत शामिल है

ये डील गेमिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील्स में से एक होने वाली थी. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि कंपनी इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी.

आपको बता दें, एक्टिविजन ब्लिजार्ड ने ‘Candy Crush’ और ‘Call of Duty’ जैसे बेहद लोकप्रिय गेम बनाये हैं.

अमेरिका और यूरोप में वॉचडॉग्स को मनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट पर दबाव बढ़ रहा था. CMA का ये फैसला, यूरोपियन यूनियन और US फेडरल ट्रेड कमीशन के फैसले से पहले आया है, जो औपचारिक रूप से ट्रांजैक्शन को वीटो करने के बाद सुनवाई का इंतजार कर रहा था.

इस जांच को करने वाले विशेषज्ञों के स्वतंत्र पैनल के अध्यक्ष मार्टिन कोलमैन ने कहा, 'माइक्रोसॉफ्ट पहले से ही मजबूत स्थिति में है और क्लाउड गेमिंग में अन्य प्रतिस्पर्धियों से आगे निकल रहा है. नई डील से प्रतिस्पर्धियों को कमजोर करने की इसकी क्षमता को और बल मिलेगा.'

Also Read: Google Vs Microsoft: सैमसंग डिवाइस से हट सकता है गूगल सर्च इंजन! माइक्रोसॉफ्ट का Bing ले सकता है जगह

माइक्रोसॉफ्ट के वाइस चेयर और प्रेसिडेंट, ब्रैड स्मिथ ने कहा कि हम इस डील के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और अपील करेंगे. CMA का निर्णय प्रतिस्पर्धा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए एक व्यावहारिक रास्ते को अस्वीकार करता है और UK में IT इनोवेशन और निवेश को हतोत्साहित करता है.

CMA ने कहा कि ये डील, माइक्रोसॉफ्ट को गेमिंग टाइटल्स का कंट्रोल देकर, बाजार में उसके दबदबे को और मजबूत करेगी. वॉचडॉग ने पाया कि विलय के बिना ही एक्टिविजन ब्लिजार्ड भविष्य में क्लाउड प्लेटफॉर्म पर गेम उपलब्ध कराना शुरू कर सकेगा.