शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी

बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) पर बुधवार को सरकारी आंकड़ा जारी हुआ है. जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.

Source: Canva

बुधवार को लेबर फोर्स सर्वे (Labour Force Survey) का आंकड़ा सामने आया. जिसके मुताबिक बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) पिछली तिमाही के मुकाबले बढ़ गई है. इसमें शहरी पुरुषों की बेरोजगारी ज्यादा बढ़ी है.

15 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों की बात करें तो, जनवरी-मार्च के दौरान शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हो गई, जो अक्टूबर-दिसंबर 2023 के दौरान 6.5% थी.

पुरुष हुए बेरोजगार, महिलाओं की हालात सुधरी

ग्रामीण और शहरी दोनों की बात करें तो, पुरुषों की बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च में बढ़कर 6.1% हो गई, जो अक्टूबर-दिसंबर में 5.8% थी.

महिलाओं की बात करें तो इस दौरान महिलाओं की बेरोजगारी घटी है. बेरोजगारी दर जो अक्टूबर-दिसंबर में 8.6% थी, वो जनवरी-मार्च के दौरान 8.5% हो गई.

काम करने वालों लोगों की संख्या बढ़ी

आंकड़ों से पता चला है कि शहरी क्षेत्रों में 15 साल या उससे ज्यादा उम्र के काम करने वालों लोगों की संख्या (Labour force participation rates) में इजाफा हुआ है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसकी दर 49.9% थी, जो जनवरी-मार्च में बढ़कर 50.2% हो गई.

इसमें पुरुषों की बात करें तो उनके भागीदारी की दर 74.1% से बढ़कर 74.4% हो गई. वहीं जबकि महिलाओं की भागीदारी दर 25% से बढ़कर 25.6% हो गई.

जरूर पढ़ें