एप्पल CEO टिम कुक से बोले ट्रंप- 'मैं नहीं चाहता इंडिया में बनाओ फोन, वो खुद अपना देख लेंगे'

ट्रंप ने ये टिप्पणी करते हुए अपने इस दावे को और पुख्ता किया कि भारत ने अमेरिका पर टैरिफ कम करने का वादा किया है.

Source : NDTV Profit

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को कहा कि वो नहीं चाहते कि एप्पल (Apple) भारत में फैक्ट्री बनाने के लिए निवेश करे. साथ ही उन्होंने अपने इस दावे को भी दोहराया कि भारत ने अमेरिका पर टैरिफ कम करने का वादा किया है.

कतर की राजधानी दोहा में व्यापार जगत के दिग्गजों के साथ बैठक के बाद मीडिया से कहा, 'हमारे यहां एप्पल आ रहा है. मुझे (CEO) टिम कुक के साथ थोड़ी समस्या थी. मैंने उनसे कहा, टिम आप मेरे मित्र हैं. आप 500 बिलियन डॉलर लेकर आ रहे हैं, लेकिन पूरे भारत में फोन बना रहे हैं, मैं नहीं चाहता कि आप भारत में फोन का निर्माण करें.

ट्रंप ने कहा, 'अगर आप भारत का ख्याल रखना चाहते हैं तो आप भारत में निर्माण कर सकते हैं, (लेकिन) भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक है. भारत में बेचना बहुत मुश्किल है. उन्होंने हमें एक डील ऑफर की है, जिसमें वे मूल रूप से हमसे कोई टैरिफ नहीं वसूलने को तैयार हैं. इसलिए हम सबसे ज्यादा टैरिफ से आगे बढ़ते हैं. आप भारत में व्यापार भी नहीं कर सकते क्योंकि टैरिफ बहुत ज़्यादा है. हम भारत में टॉप 30 में भी नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि अब कोई टैरिफ नहीं होगा.

Also Read: डॉनल्ड ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल में अब तक का सबसे बड़ा हमला चीन पर किया, बढ़ सकती है टेंशन

6 मई को भी ट्रंप ने कहा था कि भारत ऐसे देश का उदाहरण है जिसने टैरिफ को शून्य करने पर सहमति जताई है. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा था. उन्होंने मेरे अलावा किसी और के लिए ऐसा कभी नहीं किया होगा.

कंपनी के हालिया कॉन-कॉल में एप्पल के CEO टिम कुक ने घोषणा की थी कि कंपनी जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकांश iPhones भारत से खरीदेगी.

उन्होंने कहा था कि टैक्स दरों पर अनिश्चितता के बीच, चीन अन्य बाजारों के लिए अधिकांश डिवाइस का प्रोडक्शन करेगा.