Cognizant ने कर्मचारियों के सैलरी इंक्रिमेंट को अगस्त तक टाला

कॉग्निजेंट के दुनिया भर में 3.47 लाख कर्मचारी हैं, जिसमें 2.54 लाख कर्मचारी भारत में हैं.

Source: Company

IT कंपनियों में कहीं से छंटनी तो कहीं से इंक्रीमेंट रोकने की खबरें आ रही हैं. ताजा खबर अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) के बारे में आई है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सैलरी इंक्रिमेंट को 1 अगस्त तक के लिए टाल दिया है. बीते साल के मुकाबले इस साल कंपनी ने 4 महीने के लिए टाल दिया है.

NDTV Profit को ई-मेल में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने कहा, 'हम अपने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और लगन को सालाना मेरिट और बोनस के जरिए सपोर्ट करने पर प्रतिबद्ध हैं. अपनी इसी प्रतिबद्धता पर कायम रहते हुए, योग्य एसोसिएट्स और 1 अगस्त पर इंक्रिमेंट दिया जाएगा'.

कंपनी ने कहा, 'बीते 3 साल में कंपनी के कर्मचारियों ने 4 बार मेरिट में बढ़ोतरी देखी है. कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर अपने कर्मचारियों को सालाना बोनस दिया है'.

कॉग्निजेंट के मुताबिक, 'ये प्रतिबद्धता हमारे कर्मचारियों और काम में सहयोग करने वाले कर्मचारियों के प्रति समर्पण को दिखाती है'.

कॉग्निजेंट ने सैलरी बढ़ोतरी अगस्त 2024 तक टाली

  • अधिकांश कर्मचारियों की 3 वर्षों में चार बार वेतन वृद्धि हुई है

  • पिछली वेतन बढ़ोतरी अक्टूबर 2021, अक्टूबर 2022, और अप्रैल 2023 को हुई थी

  • दुनियाभर में 3.47 लाख कर्मचारी हैं, जिनमें से लगभग 2.54 लाख भारत में हैं

Source: Company Statement

Also Read: आईटी कंपनी कॉग्निजेंट 6000 कर्मियों की छंटनी कर सकती है

जरूर पढ़ें
1 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र
2 कहीं खुशी, कहीं गम! KVS मणियन के इस्तीफे से चढ़ा फेडरल बैंक, लेकिन कोटक बैंक टूटा
3 अब Tesla में होगी छंटनी, ग्लोबल लेवल पर 10% कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
4 विस्तारा CEO ने लिखा कर्मचारियों को लेटर, कहा-बुरा दौर बीत चुका, आगे की तैयारियों में जुटे