Vivo का ‘मेड इन इंडिया’ X90 Series स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, प्रीमियम सेगमेंट में होगा कंपनी का दबदबा

Vivo X90 series launch date in India: कंपनी ने कहा था कि वह देश में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 2023 में और 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Vivo X90 Series Mobile की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित फैसिलिटी सेंटर में की जा रही है.

Vivo X90 series Smartphones: स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपने प्रीमियम सेगमेंट में X90 series के स्मार्टफोन बाजार लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने बताया कि इस मेड इन इंडिया सीरीज के स्मार्टफोन से कंपनी को इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एक्स90 सीरीज के स्मार्टफोन- दो स्मार्टफोन- एक्स90 और एक्स90 प्रो 26 अप्रैल को बाजार में लॉन्च होने वाले हैं. कंपनी का दावा है कि इन स्मार्टफोन से मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का अनुभव बेहतरीन हो सकेगा.

देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए किया 1,100 करोड़ रुपये का निवेश

भारत में वीवो के एक्स90 सीरीज के स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित फैसिलिटी सेंटर में की जा रही है .कंपनी ने इसी महीने कहा था कि वह देश में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 2023 में और 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और ग्रेटर नोएडा में उसकी नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में प्रोडक्शन 2024 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है.

भारत में बिकने वाला हर एक VIVO स्मार्टफोन है "मेड इन इंडिया'

ग्रेटर नोएडा में पहले से ही वीवो की एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट संचालित है और भारत में बिकने वाला प्रत्येक स्मार्टफोन भारत में बना हुआ है. वीवो इंडिया के ब्रांड रणनीति प्रमुख योगेंद्र श्रीरामुला ने एक्स90 (Vivo X90 series Smartphones) को लीडिंग प्रोडक्ट बताया क्योंकि इसकी कैमरा कैपेसिटी एक अलग ही लेवल पर है.उन्होंने कहा कि हम नंबर को नहीं बता सकते हैं लेकिन हम चाहते हैं कि भारत में 30,000 रुपये से अधिक प्रीमियम सेगमेंट में हमारी वर्तमान हिस्सेदारी जो कि 13 प्रतिशत है, यह और बढ़े और नई ऊंचाईयों पर जाए.  

कंपनी को भारत में प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने का भरोसा

इसके अलावा उन्होंने बताया कि साल 2020 में, जब कंपनी ने एक्स सीरीज़ के प्रोडक्ट लॉन्च किए तो विवो ने 30,000 रुपये से अधिक के बाजार में वॉल्यूम के 3.3 प्रतिशत हिस्से के साथ वर्ष का अंत किया. यह हिस्सेदारी तब से लगातार बढ़कर 13 प्रतिशत हो गई है. पिछले कुछ वर्षों के सफर को देखते हुए कंपनी उम्मीद करती है कि भारत में प्रीमियम सेगमेंट "बहुत तेजी से बढ़ेगा.

लेखक NDTV Profit Desk