अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett ) ने बर्कशायर हैथवे ( Berkshire Hathaway) के 1.15 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा यानी करीब 10,000 करोड़ रुपये के स्टॉक को 4 फैमिली फाउंडेशनों को डोनेट करने का फैसला लिया है. वॉरेन बफे ने अपने प्रॉपर्टी बंटवारे का प्लान भी शेयर किया है.
निवेशकों को दी गई जानकारी के मुताबिक, 94 वर्षीय बफे ने 1600 बर्कशायर हैथवे क्लास A शेयरों को 2.4 मिलियन क्लास B शेयरों में कंवर्ट कर दिया है. उनकी पहली पत्नी के नाम पर शुरू सुसान थॉम्पसन बफे फाउंडेशन को 1.5 मिलियन शेयर डोनेट किए गए हैं. जबकि, द शेरवुड फाउंडेशन, द हॉवर्ड जी. बफे फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन को 300,000 शेयर मिले. सभी की कीमत करीब 1.2 अरब डॉलर है. उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा बच्चों के नाम पर भी जाएगा यानी उत्तराधिकारी तीनों बच्चे ही रहेंगे.
इस दान से बफे की बर्कशायर क्लास A शेयरों की हिस्सेदारी घटकर 206,363 रह गई है, जो 2006 में उनकी ओर से अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा दान करने के किए गए संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उस संकल्प के बाद से वो पहले ही बर्कशायर में अपनी लगभग 57% हिस्सेदारी दान कर चुके हैं.
इस डोनेशन के बाद बर्कशायर हैथवे क्लास A शेयरों में वॉरेन बफे की हिस्सेदारी 56.6% कम हो गई है. साल 2004 में बफे और उनकी पहली पत्नी सूसी के पास 508,998 क्लास A शेयर थे. सूसान की मौत के बाद उनकी संपत्ति का 96% उनके फाउंडेशन को डोनेट कर दिया गया. जबकि तीन बच्चों में से हर एक को प्रॉपर्टी के हिस्से के रूप में 10 मिलियन डॉलर मिले थे.
बफे ने बच्चों पर जताया भरोसा
2006 में बफे ने अपनी संपत्ति दान करने का फैसला किया था. उन्होंने कहा है कि बाकी बची हुई संपत्ति उनकी मृत्यु के बाद दान कर दी जाएगी. उन्हें उम्मीद है कि उनके तीनों बच्चे सुसी, हॉवी और पीटर धीरे-धीरे बर्कशायर में उनकी सारी होल्डिंग दान कर देंगे.
वॉरेन बफे ने कहा कि वो अपनी प्रॉपर्टी मैनेजमेंट और इसके बंटवारे के लिए अपने बच्चों पर भरोसा करते हैं. हालांकि, बढ़ती उम्र के कारण उन्होंने अपनी मौत के बाद प्रॉपर्टी डिस्ट्रिब्यूशन के लिए तीन उत्तराधिकारी ट्रस्टी नियुक्त किए हैं. बफे ने यह भी कहा कि भविष्य के फैसलों के लिए उनके बच्चों की सहमति की जरूरत होगी, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि परोपकार के काम पर बाहरी दबावों से असर न पड़े.